Virat Kohli Test Retirement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले ही महीनें टेस्ट से अपने संन्यास से हर किसी को चौंका दिया था। किंग कोहली ने 12 मई को अचानक ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया और इसके साथ ही उनके शानदार टेस्ट करियर पर ब्रेक लग गया। माना जा रहा था कि विराट कोहली कुछ साल और टेस्ट में एक्टिव रह सकते हैं। लेकिन रोहित शर्मा के संन्यास के 5 दिन बाद उन्होंने भी संन्यास का ऐलान कर दिया।

Virat Kohli
विराट कोहली का टेस्ट से संन्यास

क्या बोर्ड को विराट कोहली के संन्यास के बारे में पहले से पता था?

भारतीय क्रिकेट टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा (अभी दौरे की शुरुआत हो चुकी है) शुरू करना था। ऐसे में उस वक्त तो विराट कोहली ने इंग्लैंड के इस मुश्किल दौरे के लिए तैयारी करना भी शुरू कर दिया था। फिर अचानक ही ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। क्या बोर्ड को इस बारे में पहले से पता था, कि विराट कोहली टेस्ट से संन्यास लेने वाले हैं। तो फिर बोर्ड ने उन्हें इससे रोका क्यों नहीं।

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: सौरव गांगुली हुए इन 2 युवा खिलाड़ियों से प्रभावित, वर्ल्ड कप में जगह देने की कर दी मांग

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को हैरतअंगेज खुलासा

बोर्ड को विराट कोहली के संन्यास के बार में पहले से पता था। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान और बीसीसीआई के चीफ रहे सौरव गांगुली ने कही है। जी हां… सौरव गांगुली ने विराट कोहली को लेकर एक सनसनीखेज बात कही है। जहां उन्होंने साफ शब्दों में बताया कि विराट रिटायरमेंट लेने वाले हैं, वो बात बीसीसीआई को 4 दिन पहले ही पता थी। और दादा ने ये भी बताया कि बोर्ड ने कोहली को संन्यास से रोकने और इस पर विचार करने को भी कहा था।

Virat Kohli- Sourav Ganguly
Virat Kohli- Sourav Ganguly

दादा ने बताया- विराट ने बोर्ड को 4 दिन पहले ही संन्यास को लेकर किया था सूचित

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रहे सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, “विराट कोहली ने बीसीसीआई को 4 दिन पहले ही बता दिया था कि वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए भी कहा था। लेकिन कोहली ने अपना फैसला नहीं बदला और टेस्ट से संन्यास ले लिया।”