Asia Cup 2025: वर्ल्ड क्रिकेट पर इस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का खुमार पूरी तरह से चढ़ा हुआ है। इस मेगा इवेंट का कारवां लगातार आगे की तरफ अग्रसर है और प्लेऑफ के लिए ये टूर्नामेंट अब काफी रोचक मोड़ पर खड़ा है। 25 मई को आईपीएल के इस सीजन का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। जिसके कुछ ही दिनों के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा करेगी। इंग्लैंड के दौरे के बाद ही भारतीय टीम को बांग्लादेश दौरा करना है, साथ ही एशिया कप जैसा मेगा इवेंट भी खेलना है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद रद्द हो सकता है एशिया कप
एशिया कप 2025 सितंबर में एशिया की टॉप-8 टीमों के बीच होने वाला है। लेकिन फिलहाल इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जी हां…पिछले ही दिनों भारत के जन्नत कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एशिया कप के साथ ही बांग्लादेश दौरा भी रद्द होने की खबरें आने लगी हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई पहलगाम अटैक के बाद एशिया कप और बांग्लादेश दौरे से दूरी बनाने की तरफ कदम बढ़ा सकती है।
ये भी पढ़े-एशिया कप 2022: एशिया कप 2022 में शीर्ष 5 गेंदबाज
पहलगाम आतंकी हमले के साइड इफैक्ट
पहलगाम में पिछले ही दिनों आतंकवादियों ने 28 भारतीय पर्यटकों की जीवन लीला खत्म कर दी। आतंकी के इस नापाक करतूत के बाद से ही भारत और पाकिस्तान में जबरदस्त टेंशन का माहौल पैदा हो गया है और माना जा रहा है कि भारत सरकार पाकिस्तान से अब किसी भी तरह क्रिकेट रिश्ता नहीं चाहती है। बीसीसीआई भी भारत सरकार के साथ खड़ी है। जिससे अब एशिया कप 2025 ही नहीं बल्कि बांग्लादेश दौरे को भी रद्द होने का संकट मंडराने लगा है। अब ये देखना होगा कि आगे बीसीसीआई इसे लेकर क्या कदम उठाती है।
सितंबर में खेला जाना है एशिया कप
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। जिसमें भारत-पाकिस्तान के साथ ही 8 टीमें शिरकत करने जा रही हैं। इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। जिसके बाद ACC प्रीमियर कप 2024 में हुए क्वालीफिकेशन मैचों में हांगकांग, ओमान और यूएई ने क्वालीफाई किया। जिसके साथ ही अब ये 8 टीमें इस टूर्नामेंट के लिए तय हो चुकी हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के रद्द होने के आसार नजर आने लगे हैं।