Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकि है लेकिन सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. आईपीएल 2025 के सीजन में अपना पहला मुकाबला खेलने से पहले ही टीम के दिग्गज चोटिल हो गए है. जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के फैंस काफी चिंतित नज़र आ रहे है और टीम के प्रदर्शन के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे है.
हेड कोच राहुल द्रविड़ हुए चोटिल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन से पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को अपनी फ्रेंचाइजी में हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की एक तस्वीर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली है. जिसमें राहुल द्रविड़ के पैर में प्लास्टर बंधा हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है.
यह भी पढ़े: शुभमन गिल के खास दोस्त की हुई गुजरात टाइटंस में एंट्री, पहले भी फ्रेंचाइजी को बना चूका है IPL चैंपियन
कप्तान संजू सैमसन भी है इंजर्ड
वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) की बात करें तो उनका भी हाल ही में फिंगर सर्जरी हुई है. ऐसे में अब तक न तो BCCI और न ही राजस्थान रॉयल्स की तरफ से संजू सैमसन की इंजरी से जुड़ी कोई अपडेट आई है. ऐसे में अब देखने योग्य बात होगी कि संजू राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन के शुरुआत से ही प्लेइंग 11 में खेलने के लिए अवेलेबल हो पाते है या नहीं?
IPL 2025 सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स का टीम स्क्वॉड
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, जो फ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, वानिंदु हसारंगा, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, युवीर सिंह, क्वेना मफाका, फजलहक फाकी, वैभव सूर्यवंशी, कुणाल राठौड़
यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले LSG को लगा जोर का झटका, मिच मार्श के बाद यह स्टार प्लेयर चोट के चलते बाहर