Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संस्करण के समाप्त होने के बाद 22 मार्च से भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार IPL 2025 के एडिशन की शुरुआत होने वाली है लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के आगामी शेड्यूल की बात करें तो टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बाद श्रीलंका का दौरा करने वाली है. जहां पर टीम इंडिया इन 3 टीमों के बीच में ट्राई सीरीज खेलेगी. अगर आप भी उस ट्राई सीरीज के शेड्यूल के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.
भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेलगी जाएगी ट्राई सीरीज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के एडिशन के बीच में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SCB) ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम तीन टीम श्रीलंका, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में 50 ओवर फॉर्मेट में एक ट्राई सीरीज का आयोजन करवाने का प्रयास करेंगे. इस ट्राई सीरीज में हम 3 टीम 4-4 मुकाबले खेलेगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़े: 75 लाख की आबादी, कोई बड़ा चेहरा नहीं, लेकिन अब एशिया कप में टीम इंडिया का सामना करेगी ये टीम
कोलंबो के मैदान पर खेले जाएंगे सभी मुकाबले
इंडिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच में ये ट्राई सीरीज के सभी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अप्रैल से होगी. हर टीम डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में चार मैच खेलेगी, जिसमें टॉप दो टीमें 11 मई को फाइनल में आमने-सामने होंगी.
ट्राई सीरीज का पूरा शेड्यूल
27 अप्रैल: भारत बनाम श्रीलंका
29 अप्रैल: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
01 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
04 मई: भारत बनाम श्रीलंका
06 मई: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
08 मई: श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
11 मई: फाइनल