ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है। जहां इस मेगा इवेंट ने ग्रुप स्टेज को पार कर लिया है और अब टॉप-4 की जंग का इंतजार है। रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को 44 रन से मात दी और इस ग्रुप को टॉप किया। इसके साथ ही सेमीफाइनल की आपसी टक्कर फिक्स हो गई है। भारतीय टीम अब 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से दुबई मं पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी। तो वहीं न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लाहौर में 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।
3 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में किया है 5 विकेट हॉल
भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया। इस लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों का गजब का जलवा देखने को मिला। जहां 249 रन बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड को 205 के स्कोर पर ही समेट दिया। इसमें सबसे खास योगदान पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने दिया। इस मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज ने कीवी टीम के बल्लेबाजों को उलझा दिया और सिर्फ 42 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही वो इस टूर्नामेंट में 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं भारत के 3 गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में किया है फाइव विकेट हॉल।
ये भी पढ़े- Champions Trophy: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है आखिरी ICC टूर्नामेंट
1. रवींद्र जडेजा बनाम वेस्टइंडीज (2013)
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही एडिशन से खेल रही है। लेकिन टीम इंडिया के लिए इस मेगा इवेंट में पहली बार फाइव विकेट हॉल का कमाल साल 2013 में देखने को मिला। जब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने ये कमाल किया। भारत के इस हरफनमौल खिलाड़ी ने द ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर 5 विकेट झटके। वो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में ये कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
2. मोहम्मद शमी बांग्लादेश (2025)
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे और उन्होंने करीब 15 महीनों के बाद जनवरी में ही वापसी की है। इसके बाद से मोहम्मद शमी टीम इंडिया के लिए काफी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। इस धाकड़ तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया और उन्होंने इस इवेंट के पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ विकेट का पंजा खोला। मोहम्मद शमी ने दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके और इस खास कमाल को करने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बने।
3. वरुण चक्रवर्ती बनाम न्यूजीलैंड (2025)
भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को घुमा दिया। अपनी फिरकी की तान पर वरुण ने कीवी बल्लेबाजों को खूब नचाया और दुबई में अपना दबदबा कायम किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 42 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। उनकी इस गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।