Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जूट गई है. इसी बीच मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम के खेमे से एक खबर निकलकर सामने आई है. जिसके अनुसार उनके देश के एक दिग्गज ऑलराउंडर ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम स्क्वॉड में चुने जाने के बावजूद भी उन्होंने अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मार्कस स्टोइनिस ने किया संन्यास का ऐलान

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को एक के बाद एक बड़ा झटका लगते जा रहा है. पहले कप्तान कमिंस और तेज गेंदबाज हेजलवुड के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड कमजोर नजर आ रहा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चुने जाने के बावजूद भी किसी कारणवश वनडे क्रिकेट से अचानक से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है.

रिटायरमेंट लेने के साथ मार्कस स्टोइनिस ने दिया बयान

वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने कहा कि

“वे मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के लिए बिताए हर पल के लिए आभारी रहेंगे.”

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि

“यह एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर को आगे की तरफ ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है.”

यह भी पढ़े: इस ऑलराउंडर ने रणजी ट्रॉफी से बनाया टीम इंडिया में कमबैक करने का मास्टरप्लान, बल्ले और गेंद दोनों से दिखाया जलवा

वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसे है मार्कस स्टोइनिस के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ने अपने वनडे करियर में 71 मैच खेले है. इन 71 मुकाबलों में उनके बल्ले से 1495 रन निकले है. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक शतक भी दर्ज है वहीं इस फॉर्मेट में वो 6 अर्धशतक भी लगा चुके है. मार्कस न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपना जलवा दिखाने में सफल रहते है. ऐसे में देखा जाए तो उन्होंने गेंदबाजी करते हुए भी इस फॉर्मेट में 48 शिकार किए है.

यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में एंट्री, ये खिलाड़ी होगा बाहर, जल्द होगा 15 सदस्यीय टीम में बदलाव!