Ranji Trophy: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 में खेला था. वो दिग्गज ऑलराउंडर इस समय रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलते हुए शानदार फॉर्म में है. चाहे फिर बात बल्ले से हो या गेंद से दोनों ही डिपार्टमेंट में इस दिग्गज ऑलराउंडर ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि आगामी समय में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को उनके रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में किए गए प्रदर्शन के आधार पर कमबैक करने का मौका मिल सकता है.
शार्दुल ठाकुर ने रणजी में दिखाया अपना दम
टीम इंडिया (Team India) के साल 2023-24 के साउथ अफ्रीका अपना आखिरी मुकाबला खेलने के बाद से लेकर अब तक उन्हें टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में चुना नहीं गया है. इसी बीच रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में मुंबई के लिए खेलते हुए पिछले मुकाबले में जम्मू- कश्मीर के एक पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक लगाया था. वही अब मेघालय के खिलाफ जारी रणजी मैच में भी शार्दुल (Shardul Thakur) ने महज 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए टीम के लिए 84 रनों का योग्यदान दिया है.
यह भी पढ़े: जसप्रीत बुमराह की होनी वाली है चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी! सिराज नहीं यह युवा तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस
मेघालय के खिलाफ हैट ट्रिक लेने का भी कारनामा किया अपने नाम
मेघालय और मुंबई के बीच में जारी रणजी मुकाबले में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने गेंदबाजी करते हुए भी हैट्रिक झटका था. शार्दुल ठाकुर के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में किए जा रहे है इन्हीं प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि शार्दुल को सेलेक्शन कमेटी जून से अगस्त 2025 के दौरान होने वाले इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के समय टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो शार्दुल ठाकुर लंबे समय के बाद इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे.