IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद अब अब सभी भारतीय खिलाड़ी समेत विदेशी खिलाड़ियों की नजर आईपीएल 2025 के ऑक्शन पर है. ऐसे में सभी खिलाड़ी ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले मिलने वाले किसी भी मौके पर कमाल का प्रदर्शन करके आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भाग लेने के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे.

IPL Auction 2025

ऐसे में आज हम आपको इंग्लैंड (England) के एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है जिन्होंने हाल ही में अकेले दम पर इंग्लैंड को वनडे मुकाबले में एकतरफा जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई. उस इंग्लिश बल्लेबाज की बात करें तो उन्होंने मात्र 14 गेंदों पर 74 रन ठोक मैदान पर कोहराम मचा दिया है.

इंग्लैंड के स्टैंड इन कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने खेली शतकीय पारी

IPL 2025 Auction

इंग्लैंड (England) की टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. वेस्टइंडीज के दौरे पर मौजूदा समय में वनडे सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहल बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 329 रनों का टारगेट रखा था लेकिन एक समय इंग्लैंड (England) की टीम 20 ओवर के अंत में 107 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो चूकी थी. उसके बाद मैदान पर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) उतरे और उन्होंने 85 गेंदों पर तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 124 रनों की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई.

IPL 2025 Auction

यह भी पढ़े: SA VS IND: पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई तय ! सूर्य ने KKR के 3 खिलाड़ियों को दिया मौका, तो रवि बिश्नोई बाहर

लियाम लिविंगस्टोन ने बाउंड्री की मदद से मात्र 14 गेंदों पर ठोके 74 रन

लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की बात करें तो उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के और 5 चौके लगाए. जिस कारण से देखा जाए तो उन्होंने बाउंड्री की मदद से मात्र 14 गेंदों पर ही 74 रन ठोक दिए थे. लियाम लिविंगस्टोन अगर इसी तरह का प्रदर्शन करना अगले कुछ और मुकाबले में कायम रखते है तो आईपीएल ऑक्शन 2025 (IPL 2025 Auction) में उन्हें अच्छे दाम में ख़रीदा जा सकता है.

यह भी पढ़े: केएल राहुल या पंत नहीं, IPL 2025 ऑक्शन में सबसे महंगा बिक सकता है ये क्रिकेटर, RCB से लेकर CSK तक खरीदने को तैयार