Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में 4 टी20 मैचों की सीरीज 8 नवंबर से शुरू होगी. 8 नवंबर से शुरू होने वाले 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.

Team India

रिपोर्ट्स यह भी है कि सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में टीम के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को बाहर करके उनकी जगह पर कश्मीर के एक युवा ऑलराउंडर को इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

नितीश रेड्डी नहीं होंगे साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का हिस्सा

Team India

बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुए टी20 सीरीज में नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने इंटरनेशनल डेब्यू सीरीज में नितीश रेड्डी का प्रदर्शन काफी अच्छा था लेकिन उसके बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि 8 नवंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) नितीश रेड्डी को शामिल करेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि नितीश रेड्डी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में इंडिया A के लिए अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: बॉलीवुड डायरेक्टर के बेटे ने रणजी में लगाई आग, बल्ले से कोहराम मचाते हुए ठोक डाले 238 रन, जड़े 33 चौके 5 छक्के

नितीश रेड्डी की जगह कश्मीर के स्टार ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर नितीश रेड्डी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. ऐसे में सेलेक्शन कमेटी नितीश रेड्डी की जगह साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में रासिख सलाम (Rasikh Salam) को डेब्यू करने का मौका दे सकती है. रासिख सलाम की बात करें तो उन्होंने अब तक इमर्जिंग एशिया कप (Emerging Asia Cup) में खेले मुकाबलो में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से रासिख सलाम को इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है.

साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, तिलक वर्मा, रासिख सलाम, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आवेश खान और शिवम दुबे

यह भी पढ़े: ‘6,6,6,6…’ अभिषेक शर्मा ने बरपाया कहर, धुंआधार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को दिलाई एकतरफा जीत