Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) के संस्करण में अब तक ग्रुप स्टेज में 2 राउंड के मुकाबले खेले जा चूके है. इस दौरान कई टीम इंडिया के स्टार खिलड़ियों ने रणजी में कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर के बेटे के बारे में बारे में बताने वाले है जिन्होंने बल्ले से कोहराम मचाते हुए 33 चौके और 5 छक्के की मदद से 238 रन ठोक दिए.

Ranji Trophy

विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा मिजोरम से खेलते है रणजी

Ranji Trophy

बॉलीवुड डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) जिन्होंने हाल ही में सुपरहिट मूवी 12th फेल डायरेक्टर की थी. उनके बेटे अग्नि चोपड़ा बीते सीजन से घरेलू क्रिकेट में मिजोरम से खेल रहे है. मिजोरम से खेलते हुए अग्नि चोपड़ा का प्रदर्शन अब तक कमाल रहा है. घरेलू क्रिकेट में अब तक खेले 7 मुकाबले में उनकी औसत 91 की है.

यह भी पढ़े: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच BCCI करेगी बड़ा बदलाव, अफ्रीका दौरे के लिए हो सकता है नए हेड कोच का ऐलान

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बल्ले से मचाया कोहराम

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा संस्करण के दूसरे मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए अग्नि चोपड़ा ने पहली पारी में 110 रन बनाकर टीम को 247 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अग्नि चोपड़ा ने 209 गेंदों पर नाबाद 238 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान अग्नि चोपड़ा ने 33 चौके और 5 छक्के की मदद से मात्र 38 गेंदों पर 162 रन ठोक दिए थे.

यह भी पढ़े: IPL 2025 Auction से पहले इन 3 दिग्गजो से छिनी जाएगी कप्तानी, लिस्ट में ऋषभ पंत तक का नाम शामिल