Home क्रिकेट Test Records: ना सचिन-पोंटिंग, ना कोहली-स्मिथ, कोई नहीं है टक्कर में, श्रीलंका...

Test Records: ना सचिन-पोंटिंग, ना कोहली-स्मिथ, कोई नहीं है टक्कर में, श्रीलंका के इस युवा बल्लेबाज ने डॉन ब्रैडमैन की कर ली बराबरी

75

Test Records:टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक से एक महान बल्लेबाज रहे हैं। जिसमें अलग-अलग दौर के अलग-अलग बल्लेबाज रहे हैं। भारत के पूर्व लीजेंड बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के महानतम बल्लेबाज रिकी पोंटिंग से लेकर इस दौर के बल्लेबाज भारत के विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ के साथ ही इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का नाम टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में बड़े ही शान के साथ लिया जाता है।

Test Record
Kamindu Mendis-Don Bradman

कामिंदु मेंडिस ने कर ली सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बराबरी

लेकिन इनमें से कोई भी दिग्गज सर्वकालिन क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन जैसा कारनामा नहीं कर सका है, वो कमाल श्रीलंका के एक युवा बल्लेबाज ने कर दिखाया। लंकाई टीम के एक युवा बल्लेबाज ने डॉन ब्रैडमैन के एक खास टेस्ट रिकॉर्ड की बराबरी कर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है। यहां हम श्रीलंका के उभरते युवा सितारें कामिंदु मेंडिस की बात कर रहे हैं, जो हर मैच के बाद नए आयाम लिखते जा रहे हैं।

Test Record
Kamindu Mendis

ये भी पढ़े-Test Cricket: वो टेस्ट मैच जब एक ही दिन में खेली गई चारों पारियां, यकीन करना तक है मुश्किल

कामिंदु ने 13वीं पारी में पूरे किए 1 हजार टेस्ट रन, ब्रैडमैन के बराबर

जी हां… 25 साल के कामिंदु मेंडिस जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की सिर्फ 13वीं पारी में एक हजार रन के आंकड़े को छू लिया है। इसके साथ ही मेंडिस ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महानतम बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के 13 पारी में 1 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कामिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 182 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट करियर में 4 डिजीट के आंकड़े तक पहुंच गए हैं। ब्रैडमैन ने भी 13वीं पारी में ही ये कमाल किया था। वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के हरबर्ट सटक्लिफ और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ईवी वीक्स के नाम संयुक्त रूप से दर्ज है, जिन्होंने 12-12 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।

श्रीलंका के मेंडिस ने 8 टेस्ट की 13 पारी में जड़े 5 शतक और 4 अर्धशतक

बाएं हाथ के कामिंदु मेंडिस गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें जुलाई 2022 में अपने टेस्ट डेब्यू का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 61 रन की पारी खेली, लेकिन फिर भी वो टीम से बाहर हो गए और कईं महीनों तक बाहर रहे। कामिंदु को आखिरकार 2024 में मार्च में फिर से वापसी का मौका मिला। इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वो लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक अपने करियर में 8 टेस्ट मैच में 13 पारियों में 1004 कर बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाएं हैं। मेंडिस के इस छोटे से सफर में सबसे खास बात ये है कि वो अपने करियर के सभी 8 टेस्ट की किसी ना किसी पारी में 50 प्लस का स्कोर करने में कामयाब रहे हैं।