Home क्रिकेट Alert: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, हर्षित-मयंक...

Alert: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ चयन, हर्षित-मयंक और नितीश का डेब्यू, ऋतुराज-ईशान फिर नजरंदाज

239

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के शुरू होने में अभी 8 दिनों का समय बाकि है लेकिन उससे पहले ही सलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम स्क्वॉड का चयन किया है.

Team India

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड की बात करें तो अगरकर ने हर्षित राणा, मयंक यादव (Mayank Yadav) और नितीश कुमार रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया है वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को एक बार फिर नजरंदाज किया गया है.

हर्षित- मयंक और रेड्डी को मिला डेब्यू का मौका

बांग्लादेश के खिलाफ जारी की गई टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने हर्षित राणा, मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी को मौका दिया है. इन तीनों ही स्टार खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अपने फ्रेंचाइजी के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से इन तीनों ही स्टार खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका दिया गया है.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज से कट सकता है ईशान किशन का पत्ता, BCCI इस खिलाड़ी को टीम के अंदर कर सकती हैं शामिल

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन हुए फिर नज़रअंदाज़

सेलेक्शन कमेटी ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया है. इन दोनों ही स्टार खिलाड़ियों को सेलेक्शन कमेटी ने ईरानी कप 2024 के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया (ROI) के स्क्वॉड में चुना है लेकिन टी20 फॉर्मेट के टीम स्क्वॉड के चयन से इन खिलाड़ियों का नाम नज़रअंदाज़ कर दिया गया है.

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

यह भी पढ़े: संजू विकेटकीपर, हर्षित-शाहरुख समेत 6 खिलाड़ियों का डेब्यू, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फाइनल