Team India: टीम इंडिया (Team India) को अपना क्रिकेटिंग सीजन सितंबर के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर करनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लग गया है क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज चोटिल हो गए है. जिसके बाद दिग्गज तेज गेंदबाज के बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज में खेलने की आंशका काफी कम ही नजर आती है.
मोहम्मद सिराज हुए दलीप ट्रॉफी बाहर
दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के एडिशन के लिए सेलेक्शन कमेटी ने मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को इंडिया बी के स्क्वॉड में शामिल किया है. सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश सीरीज में उतरने से पहले मोहम्मद सिराज को मैच प्रैक्टिस देना चाहती थी लेकिन सिराज अब दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगे.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत के यार ने UP T20 लीग में बल्ले से मचाया कोहराम, 26 गेंद पर 66 रन ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
सिराज के बाहर होने से इस खिलाड़ी की खुलेगी क़िस्मत
अगर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भाग नहीं लेते है तो सेलेक्शन कमेटी उनकी जगह पर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के स्क्वॉड में अर्शदीप सिंह या नवदीप सैनी पर भरोसा जता सकते है. इन दोनों खिलाड़ियों को अगर बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में जगह बनानी है तो दोनों खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से दमखम दिखाना होगा.
यह भी पढ़े: केएल राहुल नहीं करेंगे LSG की कप्तानी, संजीव गोयनका खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेंगे नए कप्तान के नाम का ऐलान