स्टार प्लेयर हुआ इंजर्ड, एशिया कप से पहले टीम पर फूटा मुसीबतों का पहाड़

Asia Cup 2025: एशिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर चला आ रहा सस्पेंस पूरी तरह से ख़त्म हो गया है. इंडिया और पाकिस्तान के बीच राजनितिक हालातों को देखते हुए एशिया कप पर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब कोई सस्पेंस नहीं है और 9 सितम्बर से एशिया कप शुरू होना है.
एशिया कप बड़ा टूर्नामनेट है और एशिया की सभी टीमें इसे जीतने के लिए पूरा जोर लगाती है. लेकिन ऐसे में इसके शुरू होने के पहले एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है जिसका अब एशिया कप में खेलने मुश्किल नजर आ रहा है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जिसका एशिया कप में भाग लेना सन्देहपूर्ण नजर आ रहा है.
चोटिल फखर ज़मान वेस्टइंडीज वनडे सीरीज से बाहर

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान है. फखर जमान वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज में खेल रहे थे लेकिन आखिरी मैच के पहले वो चोटिल हो गए है जिसकी वजह से उनका एशिया कप में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है. फखर ज़मान को हेमस्ट्रिंग इंजरी हुई है जिसके चलते वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
फखर ज़मान को दूसरे टी20 मैच के दौरान चोट लग गयी थी जिसके चलते वो टी20 सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाए थे. फखर ज़मान की जगह पर खुशदिल शाह को इस मैच के लिए टीम में जोड़ा गया था.
एनसीए में रिहैब करेंगे फखर
फखर चोट के चलते वापस पाकिस्तान लौट गए है. वो अब एनसीए में रिहैब करेंगे ताकि वो एशिया कप के लिए फिट हो सकें. फखर जमान पाकिस्तान के लिए काफी अहम खिलाड़ी है. उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तान की टीम को कई मैच जिताये है. वो पाकिस्तान के टी20 क्रिकेट टीम में उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से है जो टी20 क्रिकेट को उसी के अंदाज में खेलते है. फखर ज़मान की चोट कब तक सही होगी इसकी जानकारी सामने नहीं आयी है. फखर ज़मान भले ही अभी अच्छी फॉर्म में नहीं है लेकिन वो जिस तरह के खिलाड़ी है वो बड़े टूर्नामेंट में मैच पलट सकते है.
12 सितम्बर को Asia Cup 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 12 सितम्बर को ओमान के विरुद्ध करनी है. जिसके बाद 14 सितम्बर को आर्च राइवल्स भारत के खिलाफ मुकाबला है. 17 सितम्बर को यूएई के खिलाफ आखिरी मैच खेलना है.
ऐसा है फखर का प्रदर्शन
फखर ज़मान का अगर टी20 करियर देखें, तो उन्होंने 97 मैचों की 89 पारियों में 22.66 की औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 1949 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में 11 अर्धशतक लगाए है और उनका सर्वाधिक स्कोर 91 रन रहा है.
संबंधित खबरें

एशिया कप से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने दिया इस्तीफा

जिसे टीम इंडिया के लिए नहीं मिला डेब्यू का मौका, उसे ही बोर्ड ने टी20 टूर्नामेंट के लिए नियुक्त किया हेड कोच

एशिया कप के लिए टीम इंडिया आई सामने, ऑक्शन में 54 करोड़ में बिके ये खिलाड़ी टीम से बाहर

एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 6 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका
ताज़ा खबरें

विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान

एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा

करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला
