Virat Kohli: एक बार फिर टूटा कोहली का विराट सपना, पूर्व दिग्गज ने कोहली को आरसीबी का साथ छोड़ इस टीम से जुड़ने की दी सलाह

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग का चमचमाता ताज एक बार फिर से विराट कोहली के सिर नहीं सज सका। जिस खिताब को अपने हाथ में लेने के लिए विराट कोहली पिछले 16 साल से लगातार लगे हुए हैं, लगातार समर्पित दिख रहे हैं, वो एक बार फिर से उनकी पहुंच से चूक गया। एक बार फिर से हर साल की तरह विराट कोहली अपने धीमे-धीमे कदमों के साथ निराश मन से, कईं बातों को सोचते और कईं सपनों को अपने मन में ही रखते हुए मैदान से बाहर निकले। किंग कोहली ने खुद तो पूरा जोर लगाया, लेकिन उनकी टीम को वो खिताब हासिल नहीं हो सका, जो उनका सपने बड़ा सपना है।
एक बार फिर से टूटा विराट कोहली का खिताबी सपना
आईपीएल के 17वें एडिशन में बुधवार को एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और राजस्थान रॉयल्स के बीच आमना-सामना हुआ। यहां पर किंग कोहली की टीम आरसीबी एक बार फिर से हार के साथ बाहर हो गई। इस हार ने आरसीबी के फैंस का तो दिल तोड़ा ही, साथ ही विराट कोहली के दिल को भी बड़ी ठेस पहुंची। जो किंग कोहली इस पूरे सीजन में अपने बल्ले से जी-जान लगाकर खेले। जो कोहली रनों की रेस में सबसे आगे रहे, उन्हें फिर से इस सपने से मरहूम रहना पड़ा।

कोहली के लिए केविन पीटरसन ने जताया अफसोस
विराट कोहली की इस निराशा और टूटे सपने पर इंग्लैंड के महान खिलाड़ी केविन पीटरसन ने बहुत ही अफसोस जताया। किंग कोहली एक बार फिर से चूके तो पीटरसन को इस पर काफी तसर आ रहा है। पीटरसन ने तो इतना तक कह दिया कि कोहली को आरसीबी का साथ छोड़ दूसरी टीम में चले जाना चाहिए। बेकायदा उन्होंने दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़ने की सलाह दी है। इंग्लैंड के पूर्व महान बल्लेबाज केविन पीटरसन ने स्टार स्पोट्स के साथ कमेन्ट्री करने के दौरान कहा कि, “मैंने पहले भी यह कहा है और फिर यही कहूंगा। दूसरे खेलों में भी महान खिलाड़ियों ने कहीं और उपलब्धियां हासिल करने के लिए अपनी टीम छोड़ दी थीं।”
विराट कोहली चैंपियन बनने वाली टीम के लिए खेलने के हकदार
विराट की तारीफ करते हुए इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, “जब उन्होंने कोशिश की है और पूरी मेहनत से कोशिश की है। एक बार फिर ऑरेंज कैप जीती और एक बार फिर बहुत कुछ किया और फ्रैंचाइजी फिर हार गई। मैं समझता हूं कि टीम के ब्रांड के लिए और कमर्शियल वेल्यू के मकसद से वह टीम में बहुत कुछ लेकर आते हैं… लेकिन विराट कोहली ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं. वह उस टीम में खेलने के हकदार हैं, जो उन्हें ट्रॉफी दिला सकती है।“
पीटरसन की सलाह, विराट कोहली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले
केविन पीटरसन ने आगे कहा कि, ‘मैं तो यह सोच रहा हूं कि यह दिल्ली हो सकती है। दिल्ली वह जगह हैं, जहां विराट कोहली को जाना चाहिए। विराट यहां से दूर जा सकते हैं और ज्यादातर वह अपने घर पर रहेंगे। मुझे मालूम है कि दिल्ली में उनका घर है। उनकी युवा परिवार है और वह वहां ज्यादा समय बिता सकते हैं। वह दिल्ली के लड़के हैं और आखिर क्यों वह वापस नहीं जा सकते? दिल्ली भी बेंगलुरु की तरह बेताब है।“
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।