टीम इंडिया के बजाए अब इस टीम से खेलेंगे विराट कोहली, 24 दिसंबर को खेलेंगे पहला मुकाबला

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुए वनडे सीरीज में 156 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2 शतक और 1 अर्धशतकीय पारी की मदद से 302 रन बनाकर टीम इंडिया को शृंखला में 2-1 से जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई.

वहीं दूसरी तरफ अब दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर खबर आ रही है कि विराट अब टीम इंडिया (Team India) के बजाए आने वाले दिनों में दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है. जहां उन्हें 24 दिसंबर को पहला मुकाबला खेलने का मौका दिया जा सकता है.

दिल्ली के लिए विजय हजारे खेल सकते है कोहली

Virat Kohli to play for Delhi in Vijay Hazare Trophy

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब इंटरनेशनल लेवल पर केवल वनडे मुकाबले खेलते है. ऐसे में अब विराट कोहली को 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है लेकिन उससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते है.

विराट कोहली के साथ- साथ टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में उप-कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को भी दिल्ली की टीम से विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया ने किया वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान, पांचवां खिताब जीतने पर होगी नजर

24 दिसम्बर को आंध्र से है दिल्ली का पहला मुकाबला

विजय हजारे ट्रॉफी (2025-26) में दिल्ली की टीम का पहला मुकाबला 24 दिसंबर को आंध्र के साथ होने वाला है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दशकों के बाद दिल्ली की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025-26) में खेलते हुए नजर आ सकते है. इससे पहले विराट कोहली ने आखिरी बार दिल्ली की टीम का विजय हजारे ट्रॉफी में प्रतिनिधित्व साल 2010 में किया था.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की प्रोबेबल टीम

देव लाकड़ा, दिविज मेहरा, युगल सैनी, सुजल सिंह, रजनीश दादर, अमन भारती, गोविंद मित्तल, सुमित बेनीवाल, शुभम दुबे, केशव डबास, राहुल चौधरी, समर्थ सेठ, शिवम त्रिपाठी, अनमोल शर्मा, शिवम गुप्ता, लक्ष्य थरेजा, मनन भारद्वाज, रौनक वाघेला, मयंक गुसाईं, केशव आर सिंह, लक्ष्मण, दिव्यांश रावत, प्रणव राजवंशी, प्रांशू विजयरण, सिद्धांत शर्मा, गगन वत्स, वंश बेदी, राहुल गहलोत, विशाल राय, समर्थ सिंह, सनत सांगवान, आयुष सिंह, सुमित माथुर, संपूर्ण त्रिपाठी, विवेक तिवारी, रितिक शौकीन, तेजस बरोका, सक्षम शर्मा, देव दुबे, शिवम शर्मा, रोहित यादव, अनिरुद्ध चौधरी, विशांत भाटी, प्रणव पंत, पंकज जसवाल, अजय गुलिया, सिद्धांत बंसल, विकास सोलंकी, दिविज प्रकाश, सूर्यकांत चौहान

यह भी पढ़े: पंजाब किंग्स द्वारा खरीदे और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की पूरी सूची

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.