इंडिया के लिए कभी टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाएंगे ये 4 खिलाड़ी, ODI-टी20 में रोहित के लिए हमेशा साबित हुए हैं मैच विनर

Team India: भारत एक ऐसा देश है, जहां का हर दूसरा बच्चा क्रिकेटर बनने का सपना देखता है और उसके लिए टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलना सबसे बड़ा ड्रीम होता है। खासकर टेस्ट क्रिकेट खेलना सभी की दिली तमन्ना होती है, क्योंकि यह क्रिकेट के सबसे पुराने फोर्मट्स में से एक है और इसकी इज्जत आज भी अन्य फोर्मट्स के तुलना में सबसे ज्यादा है।

लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के चार ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चाह कर भी कभी टेस्ट क्रिकेट में खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। इसका कारण उनकी खराब किस्मत है। तो आइए उन चारों खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए वनडे और टी20 में तरूप के इक्के साबित हुए हैं। मगर टेस्ट में डेब्यू तक नहीं कर सकेंगे।

यह चार खिलाड़ी नहीं कर सकेंगे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू

दरअसल, हम दिन चार खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों में गिने जाने वाले अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), तिलक वर्मा (Tilak Varma), रिंकू सिंह (Rinku Singh) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं। बता दें कि यह चारों खिलाड़ी काबिलियत के मामले में अन्य सभी खिलाड़ियों की तुलना में काफी अव्वल हैं। मगर इसके बावजूद इनका टेस्ट में डेब्यू कर पाना संभव नहीं है।

यह भी पढ़े: CSK के इन दो युवा खिलाड़ियों को मिला दलीप ट्रॉफी में मौका, जल्द टीम इंडिया के लिए भी कर सकते है डेब्यू

इस वजह से टेस्ट डेब्यू नहीं कर सकेंगे यह सभी खिलाड़ी

बता दें कि अर्शदीप सिंह गेंदबाजी के मामले में बेहद ही शानदार हैं और उन्होंने बीते दो टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी का जलवा भी दिखाया है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए डेब्यू कर पाना मुश्किल है, क्योंकि भारतीय टेस्ट टीम (Team India) में पहले से ही कई तेज गेंदबाज अपनी जगह बनाए बैठे हैं। वहीं तिलक वर्मा के लिए भी टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है, क्योंकि टॉप ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर तक पूरी तरह से सेट है।

इसके अलावा जितेश शर्मा भी बतौर विकेटकीपर एंट्री नहीं मार सकते हैं, क्योंकि इस समय ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल जैसे स्टार विकेटकीपर पहले ही टीम में शामिल हैं। इन तीनों के अलावा रिंकू सिंह का भी टेस्ट डेब्यू कर पाना असंभव सा है, क्योंकि बतौर फिनिशर टेस्ट क्रिकेट में इस समय कई खिलाड़ी खेलते दिखाई दे रहे हैं। इस समय सरफराज खान, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टेस्ट में फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं।

ऐसे में रिंकू का भी डेब्यू कर पाना मुश्किल है। हालांकि अगर आने वाले समय में इन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है तो यह एक अलग बात होगी। लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार इन सभी का डेब्यू कर पाना असंभव है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान, अक्षर-जुरेल की छुट्टी, तो कुलदीप-पंत को मौका

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.