
BCCI big decision: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले एक बड़ा और संवेदनशील फैसला लिया है।
बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को निर्देश दिया है कि वह अपनी टीम से बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिज़ुर रहमान को रिलीज़ करें।
यह फैसला हाल ही में बांग्लादेश में सामने आई घटनाओं के बाद लिया गया है, जहां कई हिंदुओं की हत्या की रिपोर्ट सामने आई थी।

BCCI सचिव ने फैसले की पुष्टि की
BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में इस फैसले की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने KKR को मुस्ताफिज़ुर रहमान को टीम से हटाने का निर्देश दिया है।
साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि फ्रेंचाइज़ी किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की मांग करती है, तो BCCI उसे अनुमति देगा।
“हालिया घटनाक्रम को देखते हुए BCCI ने KKR को बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्ताफिज़ुर रहमान को रिलीज़ करने को कहा है। अगर फ्रेंचाइज़ी रिप्लेसमेंट चाहती है, तो उसे मंज़ूरी दी जाएगी,” – देवजीत सैकिया
मिनी ऑक्शन में लगी थी भारी बोली
गौरतलब है कि KKR ने मुस्ताफिज़ुर रहमान को अबू धाबी में हुए IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ज़बरदस्त बोली लगी थी, जिसमें अंततः KKR ने बाज़ी मारी।
हालांकि, बीते कुछ दिनों से KKR और उसके सह-मालिक शाहरुख़ ख़ान को सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। कई नेताओं ने भारत-बांग्लादेश के मौजूदा रिश्तों को देखते हुए इस साइनिंग पर सवाल उठाए थे।
राजनीतिक बयानबाज़ी और बढ़ा विवाद
BJP और शिवसेना के कई नेताओं ने KKR और शाहरुख़ ख़ान पर “राष्ट्रीय भावनाओं की अनदेखी” करने का आरोप लगाया। खासतौर पर पिछले महीने मयमनसिंह में हिंदू युवक दीपु चंद्र दास की मौत के बाद भारत-बांग्लादेश संबंधों में और तनाव देखने को मिला।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं, जिसके बाद मुस्ताफिज़ुर रहमान को IPL से बाहर करने की मांग तेज़ हो गई थी। BJP नेता संगीत सोम ने तो शाहरुख़ ख़ान को लेकर बेहद विवादित बयान तक दे दिया था।
बांग्लादेश दौरे पर BCCI की चुप्पी
हालांकि, BCCI सचिव ने भारत के आगामी बांग्लादेश दौरे को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की। भारत को सितंबर 2026 में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुताबिक भारतीय टीम 28 अगस्त को ढाका पहुंचेगी। यह सीरीज़ पहले अगस्त 2025 में प्रस्तावित थी, लेकिन बांग्लादेश में अशांति के कारण इसे टाल दिया गया था।

मुस्ताफिज़ुर रहमान का IPL करियर
IPL करियर की बात करें तो मुस्ताफिज़ुर रहमान एक अनुभवी गेंदबाज़ रहे हैं। उन्होंने अब तक IPL में 60 मैच खेले हैं और 65 विकेट अपने नाम किए हैं।
वह पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुके हैं।
IPL 2025 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए तीन मैचों में चार विकेट लिए थे। KKR से जुड़ने के बाद उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से NOC भी मिल चुका था, ताकि वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज़ मिस कर सकें।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2026: वडोदरा में पहले वनडे के टिकट ऑनलाइन कब से मिलेंगे? पूरी जानकारी
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें