
भारतीय क्रिकेट में उस समय हलचल मच गई, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि BCCI ने टेस्ट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर की जगह VVS लक्ष्मण से अनौपचारिक बातचीत की है। इन अटकलों के बीच अब बोर्ड की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आ गई है, जिसने तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है।
राजीव शुक्ला का दो टूक बयान
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा कि गौतम गंभीर को हटाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा,
“मीडिया में चल रही अटकलों को लेकर मैं बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि हेड कोच गौतम गंभीर को हटाने या किसी नए कोच को लाने का कोई प्लान नहीं है। इस बारे में BCCI सचिव देवजीत सैकिया भी पहले ही स्थिति साफ कर चुके हैं।”

BCCI सचिव ने भी अफवाहों को बताया बेबुनियाद
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने भी इन रिपोर्ट्स को पूरी तरह गलत और निराधार बताया। उन्होंने कहा,
“यह पूरी तरह गलत और काल्पनिक खबर है। कुछ प्रतिष्ठित समाचार एजेंसियां भी इसे चला रही हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है। BCCI ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत और बेबुनियाद खबर है।”
उनके बयान के बाद यह साफ हो गया है कि बोर्ड फिलहाल गौतम गंभीर पर पूरा भरोसा बनाए हुए है।
व्हाइट-बॉल में सफलता, टेस्ट में चुनौतियां
गौतम गंभीर के कोच रहते हुए भारत ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में टीम को कठिन दौर से गुजरना पड़ा। हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक व्हाइटवॉश झेलना पड़ा।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की, लेकिन पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा का फैसला और संन्यास
इस सीरीज के दौरान एक बड़ा फैसला तब देखने को मिला, जब कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को पांचवें टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर रखा। इसके चार महीने बाद ही रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी, जिसने भारतीय टेस्ट टीम को नए बदलाव के दौर में ला खड़ा किया है।
आगे क्या?
हालिया नतीजों के बावजूद, BCCI का रुख साफ है—गौतम गंभीर को अभी हटाने का कोई सवाल नहीं है। बोर्ड टेस्ट टीम के ट्रांजिशन फेज, कप्तानी बदलाव और भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए स्थिरता बनाए रखना चाहता है।
अब सबकी निगाहें इस पर होंगी कि गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में किस तरह वापसी करती है और नए कप्तान के साथ किस दिशा में आगे बढ़ती है।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2026: वडोदरा में पहले वनडे के टिकट ऑनलाइन कब से मिलेंगे? पूरी जानकारी
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें