3rd T20I: अर्शदीप–वरुण की घातक जोड़ी, धर्मशाला में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को किया ध्वस्त

3rd T20I: धर्मशाला की ठंडी शाम में भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई।

रविवार, 14 दिसंबर को खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने मेहमान टीम को सात विकेट से करारी शिकस्त दी और एकतरफा नतीजों की इस श्रृंखला को आगे बढ़ाया।

महज 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने बिना किसी दबाव के 15.5 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया और 25 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की।

SA vs IND
SA vs IND

मुश्किल पिच पर दक्षिण अफ्रीका की लड़खड़ाती बल्लेबाजी

धर्मशाला की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए भरपूर मदद थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज इसे पढ़ने में पूरी तरह नाकाम रहे। पूरी पारी के दौरान प्रोटियाज की टीम कोई ठोस साझेदारी नहीं बना सकी।

एडेन मार्करम ने अकेले संघर्ष करते हुए 61 रनों की जुझारू पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। रन सपोर्ट की कमी ने दक्षिण अफ्रीका को लगातार बैकफुट पर रखा और टीम कभी भी भारत पर दबाव नहीं बना पाई।

धर्मशाला और दक्षिण अफ्रीका: मुश्किल रिश्ता जारी

धर्मशाला दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुआ। इस मैदान पर सभी फॉर्मेट मिलाकर प्रोटियाज ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इसी मैदान पर नीदरलैंड्स के खिलाफ मिली हार ने उनके अभियान को झकझोर दिया था। रविवार को भी कहानी कुछ वैसी ही रही। दक्षिण अफ्रीका ने पिच को 180–200 रन की विकेट समझ लिया, जबकि दिन की परिस्थितियों में 150 के आसपास का स्कोर भी चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता था।

ARSHDEEP SINGH
ARSHDEEP SINGH

भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही तय कर दिया मैच

भारतीय गेंदबाजों ने हालात का शानदार फायदा उठाया और पहले चार ओवर में ही तीन विकेट झटककर मैच पर पकड़ बना ली।

  • हर्षित राणा ने दो शुरुआती झटके दिए
  • अर्शदीप सिंह ने अपनी सटीक स्विंग से दबाव और बढ़ा

बिना जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के भी भारतीय गेंदबाजी यूनिट ने अनुशासित प्रदर्शन किया। चंडीगढ़ में सीरीज की शुरुआत में आई मुश्किलों के बाद गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और पूरे 20 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका को बांधकर रखा।

हर गेंदबाज ने योगदान दिया। अंत में कुलदीप यादव ने एनरिक नॉर्खिया और ऑटनिल बार्टमैन को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदों पर पूरी तरह पानी फेर दिया।

आसान लक्ष्य, बिना दबाव की भारतीय बल्लेबाजी

छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेला।
तिलक वर्मा ने पारी को संभालते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 11 गेंदों में 12 रन जोड़े, जबकि शिवम दुबे ने मैच का अंत शानदार अंदाज में करते हुए चार गेंदों में नाबाद 10 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन इतने कम स्कोर के बचाव में वे भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव नहीं बना सके।

अब लखनऊ की ओर रुख

इस जीत के बाद दोनों टीमें अब लखनऊ का रुख करेंगी, जहां सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला में मिली इस जीत ने भारत को आत्मविश्वास से भर दिया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका को अपनी रणनीति पर दोबारा विचार करना होगा।

यह भी पढ़ें: U19 Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुआ वैभव सूर्यवंशी शो, सस्ते में आउट; सरफराज अहमद ने डगआउट से बजाईं तालियां

ब्रेकिंग

Breaking News Today

Ankaj Jha

Ankaj Jha एक अनुभवी खेल लेखक हैं, जिन्हें 10+ वर्षों का अनुभव है और वे क्रिकेट, फुटबॉल व WWE पर भरोसेमंद व तथ्यात्मक लेखन करते हैं। वे hindi.icccricketschedule.com पर हिंदी पाठकों के लिए तेज़, सटीक और विश्वसनीय खेल समाचार प्रस्तुत करते हैं।