IND vs BAN: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के चहेते ये 3 प्लेयर्स हो रहे हैं फ्लॉप, कैसे मिलेगा बांग्लादेश सीरीज में मौका?

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ब्रेक पर चल रही है। अब टीम इंडिया को अब इस ब्रेक का पूरा करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम की अगली सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के लिए अब अगले कुछ ही दिनों में टीम इंडिया का चयन हो जाएगा। जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में किन 15 खिलाड़ियों को जगह मिलने वाली है, ये देखना वाकई मे दिलचस्प होगा।
गौतम गंभीर के चहेते 3 खिलाड़ी कैसे करेंगे टेस्ट टीम में वापसी?
बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी जगह बनाने के लिए कईं खिलाड़ी कतार में खड़े हैं, जिसमें टीम इंडिया के कुछ स्टार खिलाड़ियों के नाम भी हैं। ये स्टार खिलाड़ी इस वक्त टेस्ट में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगा रहे है, लेकिन इनमें से कईं खिलाड़ी फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश सीरीज से पहले उनकी ऐसी फॉर्म को देखते हुए तो इस सीरीज में क्या गौतम गंभीर मौका देंगे, ये देखना होगा। चलिए आपको बताते हैं गंभीर के फेवरेट 3 खिलाड़ी जो हो रहे हैं… फ्लॉप

श्रेयस अय्यर
आईपीएल के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह खो चुके हैं। इसके बाद अब श्रेयस अय्यर किसी तरह से फिर से टेस्ट में जगह बनाना चाहते हैं। श्रेयस अय्यर के लिए टेस्ट में फिर से साबित करने का बड़ा मौका बुची बाबू टूर्नामेंट आया, लेकिन इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे। श्रेयस अय्यर इस मैच में पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 22 रन ही बना सके। जिसके बाद उन्हें गौतम गंभीर कैसे मौका देंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।
सरफराज खान
इसी साल की शुरुआत में भारत के लिए पिछले कुछ सालों से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को डेब्यू का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में ही सरफराज खान ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अब उनकी नजरें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने पर है, लेकिन बूची बाबू ट्रॉफी में वो नाकाम साबित हो रहे हैं। मुंबई के कप्तान सरफराज का बुची बाबू में कुछ खास कमाल नहीं दिख रहा है, ऐसे में अब उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका कैसे मिलेगा, ये देखना दिलचस्प होगा।
सूर्यकुमार यादव
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया में कप्तान बनने के बाद टेस्ट में अपनी जगह फिक्स करने की तरफ देख रहे हैं, लेकिन टेस्ट में जगह बनाने के इरादें से बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर सका। वो इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेल रहे हैं, जहां वो पहले मैच में बल्ले से तो फ्लॉप रहे तो इसके बाद फील्डिंग के दौरान चोटिल होने के साथ ही वो बाहर हो गए। ऐसे में उन्हें बांग्लादेश सीरीज में मौका मुश्किल लग रहा है।
Kalp Kalal, एक अनुभवी हिंदी खेल पत्रकार हैं, जिन्होंने 10+ साल क्रिकेट और खेल लेखन में बिताए हैं। उन्होंने Star Sports Network के साथ काम करते हुए हजारों लेख लिखे हैं, जो क्रिकेट की गहरी समझ और दिलचस्प कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाते हैं। Kalp का लेखन सरल और प्रभावशाली होता है, जिससे वे क्रिकेट प्रशंसकों को खेल से जोड़ने में माहिर हैं। उनकी expertise में शामिल है match analysis, player profiles, और sports updates. उनकी मेहनत और जुनून ने उन्हें हिंदी खेल पत्रकारिता में एक अलग पहचान दिलाई है।