ASIA CUP 2025 IND vs PAK Match: एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में यूएई को 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी है। जिसके बाद अब इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 14 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

Asia Cup 2025 IND vs PAK
Asia Cup 2025 IND vs PAK

दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर संडे को होने वाले सुपरहिट मुकाबले पर पूरे वर्ल्ड क्रिकेट की नजरें बनी हुई हैं। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया फिर से तैयार है। भारतीय टीम इस मैच में यूएई से मिली जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी। लेकिन यहां भारत की प्लेइंग-11 पर भी खास नजरें होंगी।

पाकिस्तान के खिलाफ कैसी होगी भारत की संभावित एकादश

यूएई के खिलाफ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका नहीं मिल सका था। लेकिन माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मौका मिलना लगभग तय है। ऐसे में उनके आने पर किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ये भी एक बड़ा सवाल है। तो चलिए जानते हैं कैसी हो सकती है भारत की संभावित एकादश

यह भी पढ़े-एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक पांड्या बनाए गए कप्तान

अभिषेक-गिल करेंगे पारी की शुरुआत, संजू को आना पड़ेगा पीछे

भारतीय टीम की बैटिंग यूनिट में एक बार फिर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में ही उतरना पड़ेगा। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर खेलेंगे। पिछले मैच में भी वो उसी क्रम पर बल्लेबाजी करने आए थे। उनके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या नंबर-4 पर खेलते हुए नजर आएंगे, तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पांचवें नंबर पर खेलना पड़ सकता है।

अर्शदीप सिंह की वापसी तय, तिलक पर गिरेगी गाज

यूएई के खिलाफ मैच में तिलक वर्मा को मौका मिला था। लेकिन यहां अर्शदीप सिंह की वापसी होने पर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, क्योंकि शिवम दुबे ने पिछले मैच में 3 विकेट लेकर भरोसे पर खरे उतरे हैं। ऐसे में दुबे नंबर-6 पर खेलते हुए दिखेंगे। तो वहीं नंबर-7 पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल का खेलना तय है। टीम मैनेजमेंट इसके बाद गेंदबाजी में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। जहां स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का स्थान पूरी तरह से सुरक्षित है, तो वहीं तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित एकादश

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती