
ASIA CUP 2025 India-Pakistan handshake controversy: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच में वो नजारा देखने को मिला जो आज तक कभी नहीं हुआ। जहां टीम इंडिया ने अपने सबसे बड़े आर्च राइवल पाकिस्तान को बुरी तरह से पटखनी दी और इसके बाद उनके खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया। टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत का छक्का लगाने के साथ ही अपने साथी शिवम दुबे के साथ ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ गए।
भारतीय टीम के पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच को खेलने के फैसले से भारतवासियों में गुस्सा था, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच तो दमदर अंदाज में जीता ही साथ ही मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भाव ना देकर दिल भी जीत लिया है।
यह भी पढ़े-एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक पांड्या बनाए गए कप्तान
जीत के बाद टीम इंडिया ने नहीं मिलाया पाकिस्तान से हाथ
लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच के बाद दूसरी तरफ टीम इंडिया के हाथ ना मिलाने के फैसले को लेकर अब विवाद अब नया मोड़ ले रहा है, क्योंकि पाकिस्तान इससे बुरी तरह से बौखला गया है और अपनी नापाक करतूत को अंजाम दिया है। पाकिस्तान टीम इंडिया के हाथ ना मिलाने से इतना ज्यादा खफा है कि अब वो इसकी शिकायत करने आगे पहुंच गया है।
बौखलाए पाकिस्तान ने अब भारतीय टीम के खिलाफ कर दी शिकायत
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के द्वारा खेल भावना ना दिखाने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल को अपनी शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद ये मामला अब काफी ज्यादा तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ ना मिलाकर अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों के साथ पूरी तरह से खड़े होने का प्रमाण दिया है।
जीत के बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में लौटी, पहलगाम अटैक को मिली सच्ची श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले तो पाकिस्तान को 127 रन के स्कोर पर रोक लिया। जिसके बाद इस स्कोर को 3 विकेट खोकर ही 16वें ओवर में प्राप्त कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग छक्का लगाया। जिसके बाद वो शिवम दुबे के साथ हाथ मिलाकर सीधे ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट गए। सभी खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने के बाद दरवाजा बंद कर दिया गया और पाकिस्तान की टीम मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के साथ हैंडशेक करने का इंतजार ही करती रह गई। कहीं ना कहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाथ ना मिलाकर पहलगाम में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों के लिए सही श्रद्धांजलि अर्पित की है।