ZIM VS SL SECOND ODI LIVE: श्रीलंका रचेगी इतिहास या ज़िम्बाब्वे करेगी पलटवार, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स

ZIM VS SL SECOND ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM VS SL) के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान पर 29 अगस्त को खेला गया. जिसमें श्रीलंका की टीम ने रोमांचक अंदाज में जीत अर्जित करके 7 रनों से जीत अर्जित की. जिसके बाद 2 वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 से बढ़त बना ली है.
वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 31 अगस्त को हरारे के मैदान पर खेला जाएगा. तो चलिए जानने का प्रयास करते है कि क्या श्रीलंका दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर इतिहास रचेगी या ज़िम्बाब्वे मुकाबला जीतकर पलटवार करेगी और शृंखला को 1-1 से बराबरी पर समाप्त करने में सफल रहेगी.
ZIM VS SL: पिच रिपोर्ट

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM VS SL) के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे के मैदान पर ही खेला जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो ये मुकाबला उसी पिच के बराबर में मौजूद दूसरी पट्टी पर खेला जाएगा. ऐसे में यह माना जा सकता है कि पहले वनडे मुकाबले की तरह दूसरे वनडे मैच में भी पिच बल्लेबाजी के लिए शानदार तरीके से बिहेव करेगी हालांकि खबर यह भी है कि मुकाबले के शुरूआती समय में पिच गेंदबाजों को भी मदद करेगी. ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो यह उम्मीद जताई जा सकती है कि टीम ज़िम्बाब्वे के सामने 300+ का टारगेट सेट कर सकती है.
एवरेज स्कोर- 230
चेस करते हुए जीत- 52%
हाईएस्ट स्कोर- 408/6 (ZIM VS USA)
लोवेस्ट स्कोर- 35/10 (ZIM VS SL)
पिच- बल्लेबाजी के मुफीद
यह भी पढ़े: FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट
ZIM VS SL: वेदर रिपोर्ट
ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच में वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में ही खेला जाएगा. वहीं दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो तापमान 21 डिग्री से 28 डिग्री के बीच में रहेगा. वहीं मुकाबले के दौरान उमस के प्रतिशत की बात करें तो वो 15 प्रतिशत के आस पास रहेगा. उधर मुकाबले के दौरान हवा की रफ़्तार की बात करें तो वो 16 किमीप्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी. वहीं मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.
तापमान– 21-28 डिग्री
ह्यूमिडिटी– 15 प्रतिशत
मौसम– साफ रहेगा
बारिश– नहीं होगी
ZIM VS SL: टॉस प्रिडिक्शन
ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM VS SL) के बीच में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. ऐसे में अब जब वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी प्लेइंग कंडीशन एक ही समान है तो ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान फिर से गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकते है.
टॉस विंनर- गेंदबाजी
ZIM VS SL: स्कोर प्रिडिक्शन
पावरप्ले स्कोर– (40-45) ज़िम्बाब्वे
(60-65) श्रीलंका के लिए
मिडिल फेस– (180-190) ज़िम्बाब्वे
(250-260) श्रीलंका के लिए
टोटल स्कोर– (250-260) ज़िम्बाब्वे पहले खेलेगी तो
(340-350) श्रीलंका पहले खेलेगी तो
ज़िम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स (कप्तान), सिकंदर रज़ा, वेस्ली मधेवेरे, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, ट्रेवर ग्वंडू
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
ZIM VS SL: मैच प्रेडिक्शन
ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM VS SL) के बीच में वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के मैच प्रेडिक्शन की बात करें तो इस मुकाबले में भी श्रीलंका के जीतने की संभावना काफी अधिक है. ऐसे में यह लगभग तय है कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले 2 वनडे मैचों की सीरीज में श्रीलंका 2-0 से जीत अर्जित ज़िम्बाब्वे की टीम का सफाया उनके ही घरेलू सरजमीं पर करेगी.
मैच प्रेडिक्शन: श्रीलंका
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम
मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप [email protected] पर मेल पर सकते है.