When he did not get a chance in the team, this star batsman was ready to betray his country and play for Scotland

Batsman: क्रिकेट (Cricket) का प्रचार और प्रसार अब दुनिया के 100 से भी ज्यादा देशों में हो गया है। जिसके चलते खिलाड़ियों के पास ऑप्शन की कमी नहीं होती है। हालांकि क्रिकेट भले ही 100 से ज्यादा देशों में खेला जा रहा हो लेकिन अभी भी कुछ गिने चुने देश ही है जहां पर क्रिकेट को लेकर काफी उत्सुकता है और वहीं पर खिलाड़ियों के पास टैलेंट काफी प्रचुरता है। इस बल्लेबाज (Batsman) को अपने देश के लिए मौका नहीं मिल रहा था तो इसने स्कॉटलैंड का हाथ थाम किया है।

कीवी Batsman टॉम ब्रूस ने थामा स्कॉटलैंड का हाथ

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टॉम ब्रूस (Tom Bruce) है। टॉम ब्रूस को पिछले कुछ सालों से न्यूजीलैंड (Newzealand Cricket Team) की टीम में जगह नहीं दी जा रही थी जिसके चलते उन्होंने स्कॉटलैंड (Scotland) से खेलने का फैसला लिया है। वैसे भी अब कई बड़े देशों के खिलाड़ी जिन्हें अपनी टीम में खेलने का मौका नहीं मिलता है वो एसोसिएट नेशन का हाथ थाम लेते है।

साल 2020 के बाद से चल रहे है टीम से बाहर

टॉम ब्रूस को न्यूजीलैंड के लिए जो मौके मिले थे वो उसमें कुछ खास नहीं कर पाए थे, जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। ब्रूस को साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था और वो अगले 3 सालों तक टीम से अंदर बाहर होते रहे थे। ब्रूस को आखिरी बार साल 2020 में इंडिया के खिलाफ आखिरी बार टीम में जगह दी गई थी और उसके बाद से वो टीम में वापसी का प्रयास कर रहे है, लेकिन उन्हें जगह नहीं दी जा रही है।

स्कॉटलैंड के लिए जल्द कर सकते है डेब्यू

भले ही ब्रूस अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आप को साबित न कर पाए हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। ब्रूस ने मध्यक्रम में आकर कुछ शानदार पारियां खेली है जिसके बाद भी वो टीम में वापसी नहीं कर पाए है। ब्रूस पार्ट टाइम गेंदबाज भी है जो पार्टनरशिप ब्रेकर का काम करते है। इसी वजह से स्कॉटलैंड ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। मीडिया खबरों की मानें, तो वो जल्द ही स्कॉटलैंड की टीम से डेब्यू कर सकते है।

ठीक रहा है ब्रूस का अंतराष्ट्रीय करियर

वहीं अगर टॉम ब्रूस का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो वो काफी औसत रहा है। टॉम ब्रूस ने न्यूजीलैंड के लिए 17 टी20 मैचों में 18.60 की औसत और 122 के स्ट्राइक रेट से 279 रन बनाए है। वहीं अगर उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखें, तो वो काफी अच्छा है। उन्होंने 93 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 की औसत से 6267 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 35 अर्धशतक लगाए है।

वहीं 87 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 32 की औसत से 2476 रन बनाए है। जबकि 143 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 30 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 3289 रन बनाए है।

Also Read: एशिया कप से पहले टीम का हुआ ऐलान, आयुष म्हात्रे को बोर्ड ने सौंपी कमान