Virat Kohli: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत होने वाली है. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के दल में विराट कोहली खेलते हुए नजर आ सकते है लेकिन इसी बीच मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले इस टीम के खिलाफ मैदान पर वापसी करते हुए भी नजर आ सकते है.
ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खेलेंगे विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने खेला था. उनको लेकर रिपोर्ट्स है कि विराट कोहली अब ऑस्ट्रेलिया दौरे (Australia Tour) पर जाने से पहले भारत के सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया A के साथ होने वाले 3 वनडे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते है.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट में मची हलचल, इन 2 सेलेक्टर्स की BCCI ने की छुट्टी
साल 2013 में आखिरी बार लिस्ट ए मुकाबला खेले थे कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) जिन्होंने अपने वनडे करियर में तमाम बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए है. वो अगर ऑस्ट्रेलिया A के साथ होने वाले 3 वनडे मैच में इंडिया A का प्रतिनिधित्व करते है तो लगभग 12 साल के बाद विराट किसी भी लेवल कोई लिस्ट ए मैच खेलते हुए नजर आ सकते है. इससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरी बार साल 2013 में दिल्ली के लिए कुछ वनडे मैच खेले थे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास ले सकते है विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह विराट कोहली को लेकर भी यह खबर सामने आ रही है कि विराट (Virat Kohli) भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले 3 ODI मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो इसी के साथ विराट कोहली का 17 साल लंबा इंटरनेशनल करियर समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान हुए टूर्नामेंट से बाहर