T2OWC 2022: भारतीय क्रिकेट टीम में पिछले कुछ सालों में किसी भी द्वीपक्षीय सीरीज या किसी बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा या विराट कोहली की ही होती थी। इसके अलावा केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह पर खास नजरें होती थी, लेकिन अब जिस खिलाड़ी की चर्चा ना केवल क्रिकेट एक्सपर्ट बल्कि विरोधी टीमें भी करती है वो हैं सनसनी बन चुके सूर्यकुमार यादव हैं।
सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने बताया मिसाइल
मुंबई के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज की पिछले करीब 1 साल से बहुत ही ज्यादा पूछ होने लगी हैं। जिस तरह से सूर्यकुमार यादव अपनी फॉर्म दिखा रहे हैं और टीम के लिए जीत में योगदान दे रहें हैं उसके बाद तो मानों उनके ही खूब चर्चे हैं।
टीम इंडिया में खुद विराट कोहली तक सूर्यकुमार यादव को लेकर बहुत बड़ी बात कही है। इस स्टार बल्लेबाज को दिग्गज कोहली ने एक मिसाइल का रूप बताया, साथ ही ये भी खुलासा किया कि दोनों जब एक साथ क्रीज पर होते हैं तो दोनों के बीच किस चीज पर बात होती है।
SKY मुझे अपने तरीके से खेलने का देते हैं सुझाव- विराट
स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम क्रिकेट लाइव में विराट कोहली ने कहा कि, “वो एक बैलेस्टिक मिसाइल की तरह हैं। सूर्यकुमार के साथ बल्लेबाजी करना शानदार रहा है। उसके कौशल और क्षमता के कारण साथ में बल्लेबाजी करने में बहुत मजा आता है। वो सिर्फ यह पूछता है कि गेंद विकेट से कैसे आ रही है और फिर, दो-तीन गेंदों के भीतर परिस्थितियों को समझ कर उसके मुताबिक खेलता है।”
किंग कोहली ने आगे कहा कि, ” दोनों की साझेदारी में वह खुद जोखिम उठाने के साथ चाहता है कि मैं बस क्रीज पर एक छोर से खड़ा रहूं। ऐसे में जब मैं उसके साथ बल्लेबाजी करता हूं तो मैं अलग तरह की भूमिका निभाता हूं। मैं इस भूमिका का लुत्फ उठाता हूं, क्योंकि यह टीम के लिए फायदेमंद रहता है।“
भारत के नंबर-3 के बल्लेबाज विराट कोहली और नंबर-4 के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव एक साथ कई बार बल्लेबाजी करते रहे हैं। जिसमें सबसे खास और यादगार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले ही महीनें हुई टी20 सीरीज के हैदराबाद मैच में साझेदारी रही। इस मैच में इन दोनों ही स्टार बल्लेबाजों के बीच 62 गेंद में 104 रन की साझेदारी हुई थी, जिसमें भारत ने निर्णायक मैच को 187 रन का पीछा करते हुए अपने नाम किया था।