T20 World Cup 2024 : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम साल 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के प्रबल दावेदारों में से एक है लेकिन इसी बीच वेस्टइंडीज के दिग्गज ने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक से पहले अपनी टीम का साथ छोड़कर इस देश के अपना नाता जोड़ लिया है. इस दिग्गज खिलाड़ी की सबसे खास यह है कि उनके कार्यकाल के दौरान ही टीम ने साल 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) अपने नाम किया था.
फिल सिमंस ने जोड़ा पापुआ न्यू गिनी से नाता
वेस्टइंडीज के पूर्व हेड कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए पापुआ न्यू गिनी ने अपना नाता जोड़ा है. पापुआ न्यू गिनी के लिए फिल सिमंस टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ‘स्पेशलिस्ट कोच’ की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. पापुआ न्यू गिनी की बात करें तो साल 2022 में भी यह देश ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप का हिस्सा था लेकिन उस दौरान टीम को क्वॉलिफिएर्स के राउंड से ही बाहर होना पड़ा था लेकिन इस बार पापुआ न्यू गिनी को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में ग्रुप स्टेज में खेलने का मौका मिल रहा है.
साल 2016 में टी20 वर्ल्ड कप बनाने में निभाई थी बड़ी भूमिका
फिल सिमंस (Phil Simmons) की बात करें तो साल 2016 में जब वेस्टइंडीज की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया था तो उस दौरान वेस्टइंडीज की टीम के लिए हेड कोच की जिम्मेदारी फिल सिमंस ही निभाते हुए नज़र आ रहे थे. फिल सिमंस ने इस दौरान वेस्टइंडीज को डैरेन सैमी (Darren Sammy) की कप्तानी में वर्ल्ड टूर्नामेंट जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.
यह भी पढ़े : कप्तानी जाने के बाद शाहीन अफरीदी ने दिया विवादित बयान, बोर्ड में चल रहे पॉलिटिक्स का किया पर्दाफाश