BGT 2024-25 के बीच दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस कारण से छोड़ा भारतीय क्रिकेट का साथ

BGT 2024-25: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (BGT 2024-25) के दौरान इस समय भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के मैदान पर खेला जा रहा है. ब्रिस्बेन के मैदान पर जारी टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार के मुहाने पर खड़ी है.

इसी बीच भारतीय क्रिकेट को एक बड़ा झटका लगा है. जिसके तहत रिपोर्ट्स यह है कि भारतीय क्रिकेट के दिग्गज 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अचानक से संन्यास का ऐलान करते हुए भारतीय क्रिकेट का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है.

अंकित राजपूत ने किया संन्यास का ऐलान

भारत के घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलने वाले 31 वर्षीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) ने आज (16 दिसंबर) को भारतीय क्रिकेट का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. अंकित राजपूत ने अपने 15 साल लंबे घरेलू क्रिकेट से अब संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.

यह भी पढ़े: IPL 2025 में बिकने वाले ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी, जो भारत के लिए जल्द खेल सकते है इंटरनेशनल क्रिकेट

IPL में कई टीमों से खेले है अंकित राजपूत

दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) को कभी इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन अपने 29 मुकाबले लंबे आईपीएल करियर में अंकित राजपूत ने चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स (PBKS), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का प्रतिनिधित्व किया.

लीजेंड्स लीग में खेलते हुए नजर आ सकते है अंकित राजपूत

अंकित राजपूत (Ankit Rajpoot) ने अब जब भारतीय क्रिकेट का साथ छोड़ दिया है तो ऐसे में राजपूत अब भारत समेत दुनिया भर में होने वाले अन्य लीजेंड लीग में खेलते हुए नजर आ सकते है. अंकित राजपूत न सिर्फ लीजेंड लीग बल्कि दुनिया भर में होने वाली फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आ सकते है.

यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी अब ऑस्ट्रेलिया नहीं, अपने भाई के साथ पकड़ेंगे फ्लाइट, इस टूर्नामेंट के लिए बंगाल के स्क्वाड में शामिल