UAE VS AFG Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: अफगानिस्तान की जीत पक्की या UAE करेगी बड़ा उलटफेर?

UAE VS AFG Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन की शुरुआत होने वाली है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में शामिल 3 टीमें यूएई, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान आपस में टी20 ट्राई सीरीज खेल रही है. इसी टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 सितंबर को यूएई बनाम अफ़ग़ानिस्तान के बीच में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तो इस आर्टिकल के माध्यम से जानने का प्रयास करते है कि अफ़ग़ानिस्तान और यूएई (UAE VS AFG) के बीच होने वाले टी20 मुकाबले में कौन-सी टीम जीत अर्जित कर सकती है.
UAE vs AFG: पिच रिपोर्ट

यूएई और अफ़ग़ानिस्तान (UAE VS AFG) के बीच में यह टी20 मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मैदान पर मौजूद पिच की बात करें तो, यहाँ की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. लेकिन, अब यहाँ की पिच गेंदबाजों को भी खूब रास आती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शुरूआती समय में यहाँ की पिच बल्लेबाजों को राहत देगी लेकिन जैसे- जैसे पारी आगे बढ़ेगी बल्लेबाजों के लिए वहां पर शॉट खेलना मुश्किल बन जाता है.
एवरेज स्कोर – 143
चेस करते हुए जीत– 42%
हाईएस्ट स्कोर– 215/6 (अफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वे)
लोवेस्ट स्कोर– 38/10 (हांगकांग बनाम पाकिस्तान)
पिच– गेंदबाज़ों के मुफीद
UAE vs AFG: वेदर रिपोर्ट
यूएई और अफ़ग़ानिस्तान (UAE VS AFG) के बीच ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें, तो पहले मुकाबले में मौसम की बात करें, तो मैच के दौरान शारजाह के मैदान पर उमस भरी गर्मी रहने वाली है. इस मैच के दौरान तापमान 33 डिग्री से 39 डिग्री रहेगा. वहीं ह्यूमिडिटी परसेंटेज की बात करें तो वो करीब 49% रहने की उम्मीद है. हवा की रफ्तार की बात करें तो 21 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से बहने की उम्मीद है. वहीं मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.
तापमान- 33 से 39 डिग्री सेल्सियस
ह्यूमिडिटी – 49 प्रतिशत
मौसम – साफ
बारिश – नहीं होगी
हवा की रफ़्तार – 21 किमी प्रति घंटे
UAE vs AFG: टॉस प्रेडिक्शन
यूएई और अफ़ग़ानिस्तान (UAE VS AFG) के बीच में होने वाले ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकता है. ऐसा इसलिए हो सकता है कि क्योंकि यह मुकाबले शाम में खेले जाएंगे और उस दौरान मुकाबले के दूसरी पारी में ड्यू आ सकता है. ऐसे में विनिंग कप्तान इसका फायदा उठाने के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का चुनाव कर सकते है.
टॉस विनर– गेंदबाज़ी चुनेगा
UAE vs AFG: स्कोर प्रेडिक्शन
पावरप्ले स्कोर– (35 – 40) यूएई
(45-50) अफ़ग़ानिस्तान के लिए
मिडिल फेस– (110-115 ) यूएई
(140-150) अफ़ग़ानिस्तान के लिए
टोटल स्कोर– (140-150) यूएई
(190-200 ) अफ़ग़ानिस्तान पहले खेली तो
अफ़ग़ानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़द्रान, दरवेश रसूली, सिदीकुल्लाह अतल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, ए.एम. ग़ज़नफ़र, फ़ज़लहक फ़ारूकी
यूएई की संभावित प्लेइंग 11
मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा, आर्यांश शर्मा, आसिफ़ खान, ईथन डी’सूज़ा, हर्षित कौशिक, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद जवदुल्लाह, मुहम्मद फ़ारूक़
UAE vs AFG: मैच प्रेडिक्शन
यूएई और अफ़ग़ानिस्तान (UAE VS AFG) के बीच में मैच प्रेडिक्शन की बात करें तो इस मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान की टीम के जीतने के चांस काफी ज्यादा है. ऐसा नहीं है कि यूएई के पास इन मैदानों पर खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने हाल ही में इन मैदानों पर शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम ही इस मुकाबले में जीत अर्जित कर सकती है.
मैच प्रेडिक्शन: अफ़ग़ानिस्तान
यह भी पढ़े: विराट- रोहित के बाद अब टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान
मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप [email protected] पर मेल पर सकते है.