क्रिकेट के इस दौर में टीवी रैटिंग का काफी महत्व है, हर कोई टीवी बॉडकास्टिंग चैनल किसी ना किसी तरह से अपनी रैटिंग का ग्राफ ऊपर ले जाना चाहते हैं, जिसके लिए वो अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं, लेकिन क्या टीवी रैटिंग का ऊपर-नीचे होना इस समय किसी एक खिलाड़ी की फॉर्म पर निर्भर है? क्या इस एक खिलाड़ी का प्रदर्शन का ग्राफ ऊपर होने पर टीवी की रैटिंग का ग्राफ भी चढ़ता है?
विराट कोहली की फॉर्म पर निर्भर है टीवी रैटिंग
ये कुछ ऐसे सवाल है, जिसका जवाब मिला है, जहां एक दिग्गज खिलाड़ी और टीवी कमेंटेटर ने खुलासा किया है कि एक ऐसा खिलाड़ी मौजूदा वक्त में खेल रहा है, जिसके खराब खेल से टीवी रैटिंग का गणित ही डगमगा जाता है, और इसके अच्छा खेलने पर तो ब्रॉडकास्टिंग चैनलों की बल्ले-बल्ले हो जाती है।
इंग्लैंड के दिग्गज ने कहा, कोहली के खराब खेलने पर टीवी रैटिंग होती है खराब
तो आखिर इस खिलाड़ी के नाम को जानने को लेकर भी आप जरूर उत्सुक होंगे, तो हम आपको बता दें, ये नाम कोई और नहीं बल्कि करोड़ो भारतीय क्रिकेट फैंस का चहेता विराट कोहली है। दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज रहे ग्रीम स्वान ने खुलासा किया है कि विराट कोहली की फॉर्म खराब होने पर टीवी रैटिंग पर फर्क पड़ जाता है। विराट कोहली के अच्छा खेलने पर दर्शकों की तादाद बढ़ जाती है। ऐसे में स्वान ने कहा कि टी20 विश्व कप में टीवी रैटिंग के लिए विराट को अच्छा खेलना होगा।
ग्रीम स्वान ने कहा, विराट की फॉर्म टेलिविजन के लिए जरूरी
इंग्लैंड के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे ग्रीम स्वान इन दिनों भारत में ही मौजूद हैं, जो लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं। गुजरात जॉयंट्स के लिए खेल रहे ग्रीम स्वान ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि, ”भारतीय टीम विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। मैंने टेलीविजन के लिए काम किया है और मुझे पता है कि विराट कोहली के लिए अच्छा प्रदर्शन करना कितनी जरूरी हो जाता है। एमएस धोनी के साथ भी कुछ ऐसा ही है, जब ये खिलाड़ी अच्छा नहीं करते, तो टीवी रेटिंग नीचे गिर जाती है और लोग फिर देखना पसंद नहीं करते।”
मैं विराट कोहली की बल्लेबाजी देखना करता हूं पसंद- स्वान
उन्होंने आगे कहा कि, ”मैं चाहता हूं कि विराट कोहली अच्छा करें। जब मैं भारत के खिलाफ खेला करता था। मैंने कभी भी विराट कोहली की बल्लेबाजी को नजरअंदाज नहीं किया। मुझे उन्हें नजदीक से बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है।“
“मुझ पर विश्वास करिएगा अगर आपको लगता है कि टीवी या स्टैंड से कोहली बल्लेबाजी करते हुए अच्छे लगते हैं तो आपको एक बार बैकवर्ड प्वाइंट या कवर पर खड़े होकर देखना चाहिए। उनको बल्लेबाजी करते हुए देखना शानदार है।”