World Cup: जून 2024 के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का ख़िताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम करने के बाद आईसीसी के द्वारा अगले टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन साल 2026 में इंडिया में किया जाएगा.
इसी बीच एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपने क्रिकेटिंग कार्यकाल के दौरान अपनी टीम को एक और वर्ल्ड चैंपियन बनाने के मकसद से संन्यास से यू- टर्न लेते हुए एक और वर्ल्ड कप (World Cup) में खेलने का फैसला किया है.
डिएंड्रा डॉटिन से संन्यास से वापसी करने का किया ऐलान
वेस्टइंडीज की दिग्गज ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि
“अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना हमेशा से मेरे लिए बहुत गर्व और जुनून की बात रही है. क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष डॉ. किशोर शालो सहित क्रिकेट वेस्टइंडीज के विभिन्न पक्षों के साथ विचार-विमर्श और विचार-विमर्श के बाद, मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं उस खेल में वापस लौटने के लिए उत्सुक हूं जिसे मैं प्यार करती हूँ, और तत्काल प्रभाव से सभी प्रारूपों में वेस्टइंडीज महिला टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहती हूं.”
यह भी पढ़े: रोहित, कोहली या धोनी नही, जसप्रीत बुमराह ने इस शख्स को बताया अपना फेवरेट कप्तान
वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाना चाहती है डिएंड्रा डॉटिन
आईसीसी के द्वारा बांग्लादेश में अक्टूबर के महीने में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होने जा रहा है. वेस्टइंडीज की टीम ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप साल 2016 में जीता था. ऐसे में डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) एक बार फिर अपने देश को वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहती है. जिस वजह से उन्होंने संन्यास से वापसी करते हुए एक और वर्ल्ड कप (World Cup) में वेस्टइंडीज के लिए खेलने का फैसला किया है.