
IND VS NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच में 1 नवंबर से मुंबई के मैदान पर टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. साल 2021 में इससे पहले आखिरी बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोई टेस्ट मैच खेला गया था.
आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अभी से 1 दशक पहले मुंबई (Mumbai) के मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला था. उस मौके पर उन्होंने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग शतकीय पारी खेलकर टीम जो जीत दर्ज करवाई थी.
रोहित शर्मा ने 11 साल पहले खेला था मुंबई में टेस्ट मैच

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए मुंबई के मैदान पर टेस्ट मैच साल 2013 में खेला था. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए उस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा ने टीम के लिए 127 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली थी. उनकी इसी शतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने उस मुकाबले में वेस्टइंडीज को जीत अर्जित की थी.
न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2021 में हुआ था मुंबई में टेस्ट मैच
साल 2021 में जब न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो उस समय भी न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला था. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने टेस्ट मैच 372 रनों से अपने नाम किया था.
यह भी पढ़े: दिल्ली से 3,750 KM दूर खेला जाएगा IND VS PAK के बीच मुकाबला, दोनों ही देशों ने किया स्क्वॉड का चयन
पूरे लेख को पढ़ें
क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
पूरा लेख पढ़ें