इस दिग्गज तेज गेंदबाज के बेटे ने रचा इतिहास, पेरिस ओलंपिक में जीता गोल्ड मेडल

Paris Olympics: दुनिया भर के खेल जगत में इस समय केवल पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) चर्चा का विषय बना हुआ है. पेरिस ओलिंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने भी देश की शान बढ़ाते हुए 6 ओलिंपिक मेडल अपने नाम किए. इसी बीच हम आपको एक ऐसे दिग्गज तेज गेंदबाज़ के बेटे से अवगत कराने जा रहे है जिन्होंने पेरिस में हुए ओलिंपिक में गोल्ड मैडल अपने नाम करके इतिहास रच दिया है.

विंस्टन बेंजामिन के बेटे राय बेंजामिन ने जीता गोल्ड मेडल

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज विंस्टन बेंजामिन (Winston Benjamin) के बेटे राय बेंजामिन ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. राय बेंजामिन (Rai Benjamin) की बात करें तो उन्होंने शनिवार (10-08-2024) को पेरिस में पुरुषों की 4×400 मीटर रिले में यूएसए के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने इससे पहले साल 2021 में हुए टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में भी अपने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता था.

यह भी पढ़े: 4 खिलाड़ी जिनके लिए खतरे की घंटी बने रियान पराग, टीम इंडिया से जल्द काट सकते है उनका पत्ता

वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज़ रहे है विंस्टन बेंजामिन

विंस्टन बेंजामिन (Winston Benjamin) की बात करें तो उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर वेस्टइंडीज के लिए 21 टेस्ट मैच और 85 वनडे मुक़ाबले खेले है. 21 टेस्ट मैच में विंस्टन बेंजामिन के नाम 61 विकेट दर्ज़ है वहीं वनडे फॉर्मेट में विंस्टन बेंजामिन ने विंडीज के लिए 100 विकेट झटके है.

यह भी पढ़े: सूर्या ही क्यों बने टीम इंडिया के नए कप्तान, खुद कोच ने किया बड़ा खुलासा

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.