T20WC 2022: विश्व क्रिकेट में इन दिनों क्रिकेट फैंस बहुत ही जबरदस्त उत्साहित हैं। फैंस सिर्फ और सिर्फ अगले महीनें की 16 तारीख का इंतजार कर रहे हैं, जिस दिन ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी20 विश्व कप का बिगुल फुंकने वाला है। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेले जाने वाले इस टी20 महाकुंभ के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों में लग चुकी हैं, जिसमें एक के बाद एक सभी हिस्सा लेने वाले देशों की स्क्वॉड भी सामने आती जा रही है।
मिचेल जॉनसन ने भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड में निकाली कमी
पिछले ही दिनों भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया में एक संतुलन और मजबूती का पूरा ध्यान रखा गया है। भारतीय टीम किसी भी टूर्नामेंट में सबसे प्रबल दावेदार के रूप में मानी जाती है। सेलेक्टर्स ने इस विश्व कप के लिए जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है, उसमें ऐसा दम भी नजर आता है।
लेकिन इसके बाद भी कुछ दिग्गज लगातार इस स्क्वॉड में खामी निकाल रहे हैं, जिसमें इस बार ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज रहे मिचेल जॉनसन से एक बहुत ही खास कमी को बताया है, जिससे भारतीय टीम को इन पिचों पर दिक्कतें हो सकती हैं।
मिचेल जॉनसन इन दिनों भारत में मौजूद है, जो लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं। उन्होंने शुक्रवार को पीटीआई भाषा से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि भारत ने अपनी स्क्वॉड में तेज गेंदबाजों की कमी रखी है, जिससे उनको ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर मुश्किल हो सकती है।
केवल चार तेज गेंदबाजों के साथ जाना हो सकता है जोखिम भरा
जॉनसन ने कहा कि, “अगर आपने टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज को रखा है तो यह थोड़ा जोखिम भरा है। लेकिन भारत अंतिम एकदश में दो तेज गेंदबाजों और एक ऑलराउंडर (हार्दिक पांड्या) और दो स्पिनरों को खेलने पर विचार कर रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि ”ऑस्ट्रेलिया में आपको तीन तेज गेंदबाजों को टीम में रखना ही होगा। पर्थ की परिस्थितियों में चार तेज गेंदबाज रखने पड़ेंगे। मुझे लगता है उन्होंने योजना बनाकर टीम चुनी है लेकिन सिर्फ चार तेज गेंदबाजों के साथ जोखिम भरा हो सकता है।”
आपको बता दें कि भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को ही जगह दी है। पांचवें तेज गेंदबाज विकल्प के तौर पर हार्दिक पंड्या हैं। ऐसे में भारत को एक स्पिनर में कटौती कर तेज गेंदबाज को मौका दिया जाना था।