CSK : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक 7 मुक़ाबले खेले जा चूके है और अब तक इस टूर्नामेंट में हुए सभी मुक़ाबले घरेलू टीम जीती है. ऐसा आज तक के आईपीएल इतिहास में कभी देखने को नहीं मिला था.
आज हम इस समीकरण पर बात न करके आईपीएल में मुंबई इंडियंस जैसी सफल फ्रैंचाइज़ी के लिए खेल चूके दो भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिनको इस साल आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में कोई खरीददार नहीं मिला. जिसके चलते मौजूदा समय में यह दोनों भारतीय खिलाड़ी आईपीएल की दूसरी सफल फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए नेट बॉलर के तौर पर शामिल हो गए है.
इन 2 खिलाड़ियों को नेट बॉलर के रूप में CSK ने किया है शामिल
कुलवंत खेजरोलिया
कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) की बात करे तो साल 2017 के सीजन में कुलवंत खेजरोलिया मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल थे लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन में उन्हें किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने अपने साथ नहीं जोड़ा. जिसके बाद कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए नेट बॉलर का रोल निभा रहे है. कुलवंत खेजरोलिया के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल क्रिकेट में 7 मुक़ाबले खेले है. इन 7 मुक़ाबलों में कुलवंत खेजरोलिया ने 5 विकेट हासिल किए है. आईपीएल क्रिकेट में कुलवंत खेजरोलिया (Kulwant Khejroliya) ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया है.
मुरुगन अश्विन
आईपीएल 2022 के सीजन में मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइज़ी ने 1.60 करोड़ रूपये देकर अपने टीम स्क्वाड में शामिल किया था लेकिन साल 2023 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपने टीम स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया था और उन्हें राजस्थान रॉयल्स (RR) की फ्रैंचाइज़ी ने 20 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा था लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) पर किसी भी फ्रैंचाइज़ी ने बोली नहीं लगाई और यह खिलाड़ी इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है.