IPL 2025: इस समय क्रिकेट जगत में हर तरफ आईपीएल (IPL) की धूम दिखाई दे रही है लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान में भी इस समय पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले खेले जा रहे है. वहीं दूसरी ओर क्रिकेट जगत में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिसके अनुसार क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश में होने वाले टी20 लीग में मौजूद 2 फ्रेंचाइजी को सस्पेंड करके हमेशा के लिए बैन कर दिया है. जिसके बाद अब मीडिया रिपोर्ट्स में चारों तरफ केवल इसी खबर का शोर देखने को मिल रहा है.
लंका प्रीमियर लीग में मौजूद 2 फ्रेंचाइजी को बोर्ड ने किया सस्पेंड
श्रीलंका क्रिकेट ने देश में होने वाले लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के आगामी सीजन के शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लेते लीग में मौजूद दो टीमों को पूरी तरह से बर्खास्त कर दिया है. ये दो टीमें जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब यह दोनों टीमें इस टी20। लीग का हिस्सा नहीं होंगी.
यह भी पढ़े: IPL के बीच बोर्ड ने विदेशी दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, इन 16 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
SLC ने इस कारण से दो टीमों को किया बर्खास्त
एसएलसी (SLC) की बात करें तो फ्रेंचाइजी ने 2 टीमों को सस्पेंड कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने दो फ्रेंचाइजी को कॉन्ट्रैक्ट के टर्म्स एंड कंडीशन पूरा नहीं करने के कारण टी20 लीग से बाहर रखने का फैसला किया है.
आपको बताते चले कि लंका प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में गाले मार्वल्स और जाफना किंग्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। जिसमें जाफना किंग्स ने फाइनल में विरोधी टीम को मात देकर पांच सत्रों में अपना चौथा खिताब हासिल किया, जो इस टी20 लीग में उनके इतिहास में दिखाई गए दबदबे को दर्शाता है।
यह भी पढ़े: नाकारा समझे गए इस खिलाड़ी ने IPL 2025 में लगा दी आग, अब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में वापसी तय