Punjab Kings: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में इस समय 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया इस समय 0-1 से पिछड़ रही है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को अब अपना दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर खेलना होगा.
वहीं इसी बीच खबर यह है कि टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड ने बड़ा धमाका करते हुए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के दिग्गज ऑलराउंडर को अपने फ्रेंचाइजी के नए हेड कोच के रूप में चुन लिया है. अगर आप भी इस खबर को विस्तार से जानना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए.
अजहर महमूद बनाए गए पाकिस्तान के नए हेड कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में अपने टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम के नए हेड कोच के रूप में अजहर महमूद (Azhar Mahmood) को चुना है. अजहर महमूद की बात करे तो इससे भी वो टीम के साथ बतौर कोचिंग स्टाफ जुड़ चुके है लेकिन इस मौके पर बोर्ड ने उन्हें टीम के साथ टेस्ट फॉर्मेट में बतौर हेड कोच चुना है. ऐसे में अब अजहर महमूद (Azhar Mahmood) पर जिम्मेदारी होगी कि वो पाकिस्तान की टीम को WTC के इस साइकिल के फाइनल तक पहुंचाए.
IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके है अज़हर महमूद
अजहर महमूद (Azhar Mahmood) की बात करे तो वो एकमात्र ऐसे पाकिस्तानी खिलाड़ी है जिन्हें आईपीएल में साल 2008 के बाद भी खेलने का मौका मिला है. अजहर महमूद की बात करे तो साल 2012 के सीजन में उनके पास इंग्लैंड की नागरिकता थी. जिस वजह से उन्हें उस दौरान पंजाब किंग्स और KKR की फ्रेंचाइजी ने अपने टीम में शामिल किया था. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में शामिल होकर अजहर महमूद को उस दौरान IPL में 23 मुकाबले खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 388 रन बनाने के साथ-साथ 29 विकेट भी झटके थे.