Asia Cup: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। क्योंकि एशिया कप (Asia Cup) को लेकर चला आ रहा बवाल खत्म हो गया है और अब एशिया कप को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए जोरों शोरों से तैयारी में लगी हुई है। इस टूर्नामेंट के पहले टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें मात्र 18 वर्षीय खिलाड़ी को उपकैप्टेन बनाया गया है। उनके अलावा टीम में कई और दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी गई है। तो चलिए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
बुची बाबू के लिए साईं किशोर को बनाया गया कप्तान
आपको बता दें, कि तमिलनाडु में घरेलू क्रिकेट का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट बुची बाबू (Buchi Babu) की शुरुआत होने जा रही है। बुची बाबू की शुरुआत 18 अगस्त को होगी जबकि 9 सितंबर को आखिरी मैच खेला जाएगा। बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए टीएनसीए ने अपनी टीम।का ऐलान कर दिया है। टीएनसीए (TNCA) ने तमिलनाडु की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले और भारत के उभरते हुए युवा स्पिन गेंदबाज आर साई किशोर (R Sai Kishore) को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
साईं किशोर लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसके चलते उन्हें अब आईपीएल (IPL) में भी मौका मिलने लगा है और उसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। साईं ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में भी भाग लिया था जहां भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था और यही कारण है कि उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया गया है। साईं किशोर काफी थिंकिंग क्रिकेटर है जिनको खेल की बारीकियों की समझ है और यही कारण है कि वो इस टूर्नामेंट में टीम का प्रतिनिधत्व करते हुए दिखेंगे।
आंद्रे सिद्धार्थ को बनाया गया उपकप्तान
वहीं इस टूर्नामेंट के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा रहे युवा खिलाड़ी आंद्रे सिद्धार्थ (Andre Siddharth) को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आंद्रे सिद्धार्थ को भले ही आईपीएल में मौका नहीं मिला हो, लेकिन घरेलू क्रिकेट में न सिर्फ उन्हें मौके मिल रहे है बल्कि वो उनका भरपूर लाभ रहे है। सिद्धार्थ को भविष्य में कप्तानी मटेरियल के रूप में।देखा जा रहा है जिसके चलते उन्हें अभी से ही उपकप्तान बनाकर लीडरशिप ग्रुप में शामिल किया गया है। आंद्रे सिद्धार्थ ने घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम से खेलते हुए 8 मैचों में 68 की औसत से 612 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है।
TNCA President XI की टीम
आर. साई किशोर (कप्तान), सी. आंद्रे सिद्दार्थ सी (उप-कप्तान), बी. इंद्रजीत, विजय शंकर, एम. शाहरुख खान, आर. विमल खुमार, एस. राधाकृष्णन, एस. लोकेश्वर, जी. अजितेश, जे. हेमचुदेशन, एम. सिद्धार्थ, आर.एस. अंबरीश, सी.वी. अच्युत, एच. त्रिलोक नाग, पी. सरवण कुमार और के. अभिनव
यह भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार खेलेंगे रोहित- विराट, वजह जानकर हिल जाएगा आपका माथा