आईपीएल के बीच कप्तान हुआ इंजर्ड, इतने दिनों के लिए हुआ फील्ड से दूर, यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण के बीच में क्रिकेट जगत में अधिक इंटरनेशनल मुकाबले नहीं खेले जा रहे है लेकिन इस दौरान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ VS PAK) की टीम आपस में टी20 और वनडे सीरीज मैचों की सीरीज खेल रही है. इसी दौरान टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद शुरू होने वाले वनडे सीरीज से पहले टीम के कप्तान चोटिल हो गए है. जिस कारण से अब उनकी जगह पर बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का हाथ टूटा

न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान वनडे सीरीज के दौरान बतौर कप्तान चुने जाने वाले लैथम (Tom Latham) का हाथ टूट गया है. जिस कारण से अब न्यूजीलैंड के वनडे कप्तान टॉम लैथम वनडे सीरीज में खेल नहीं पाएंगे और उनकी जगह पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के नए वनडे कप्तान के तौर पर माइकल ब्रेसवेल को जिम्मेदारी दे दी है. माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में हाल ही में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी है.

यह भी पढ़े: IPL शुरू होते ही ब्रेकडाउन हुई LSG की गाड़ी, फ्रेंचाइजी को हुआ 28.75 करोड़ का नुकसान

ये स्टार प्लेयर भी हुआ वनडे सीरीज से बाहर

न्यूजीलैंड के लिए वनडे सीरीज में चुने गए ओपनर बल्लेबाज विल यंग (Will Young) भी इस सीरीज के आखिरी दो मैच के लिए न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे यंग को उनके पहले बच्चे के जन्म के लिए छुट्टी दी गई है. जिस कारण से वो उस समय अपना वक्त अपने परिवार के साथ बिताएंगे. वहीं उनके कवर के रूप में बोर्ड ने रीस मारियू को पहली बार वनडे टीम में कॉल-अप दिया है.

पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का टीम स्क्वॉड

माइकल ब्रेसवेल (कप्‍तान), मोहम्‍मद अब्‍बास, आदि अशोक, हेनरी निकोल्‍स, मार्क चैपमैन, रिस मरियु, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डैरिल मिचेल, विल ओ रुड़की, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ और विल यंग

यह भी पढ़े: ऑटो ड्राइवर का बेटा बना देश का प्यार, अब IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी के लिए करेगा ‘डेब्यू’

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.