Dhruv Jurel

Dhruv Jurel: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) जिन्हें हाल ही में समाप्त हुए इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में ओवल टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिला.

वहीं अब ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को लेकर आई खबर के अनुसार बोर्ड ने उन्हें इंग्लैंड दौरे (England Tour) के बाद टीम की कप्तानी करने का मौका दे दिया है. अगर आप भी इस खबर को विस्तार से जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ सकते है.

ध्रुव जुरेल बने टीम के कप्तान

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी 2025-26 (Duleep Trophy 2025-26) के सीजन के लिए सेंट्रल जोन की कप्तानी करने का मौका दिया है. सेंट्रल जोन के कप्तान के तौर पर उन्हें बोर्ड ने लीडरशीप रोल में डालने का प्रयास किया है. जहां पर उनकी अगुवाई में रजत पाटीदार, कुलदीप यादव, दीपक चाहर जैसे बड़े आईपीएल स्टार्स भी खेलते हुए नज़र आयेंगे.

यह भी पढ़े: 2019 में संन्यास लेने के बाद वापसी, क्रिकेट में फिर से वापसी करने को तैयार ये दिग्गज खिलाड़ी

टीम इंडिया के लिए अब तक ऐसा है प्रदर्शन

ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के इंटरनेशनल डेब्यू की बात करें तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ साल 2024 में हुए 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान डेब्यू का मौका मिला था. वहीं अब तक ध्रुव जुरेल को इंटरनेशनल लेवल पर 5 टेस्ट और 4 टी20 मैच खेलने का मौका मिला है. वहीं उनके प्रदर्शन की बात करें तो काफी मिला-जुला है. ऐसे में अब जब उन्हें दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में कप्तानी का मौका मिला है. उससे से समझ आता है कि बोर्ड उन्हें इंडियन टीम के साथ लंबे समय तक जोड़ने पर विचार कर रही है.

दलीप ट्रॉफी के लिए सेंट्रल जोन की टीम

ध्रुव जुरेल (कप्तान, विकेटकीपर), रजत पाटीदार (उपकप्तान – फिटनेस क्लीयरेंस के अधीन), आर्यन जुयाल, दानेश मालेवार, संचित देसाई, कुलदीप यादव, आदित्य ठाकरे, दीपक चाहर, सारांश जैन, आयुष पांडे, वाई शुभम शर्मा, यश राठौड़, हर्ष दुबे, मानव सुथार, खलील अहमद

स्टैंडबाय: माधव कौशिक यश ठाकुर युवराज चौधरी महिपाल लोमरोर कुलदीप सेन उपेन्द्र यादव

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के बाद बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान तो इस गुमनाम खिलाड़ी को मिली उप-कप्तानी