इंग्लैंड दौरे के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज को सौंपी गई कमान

England Tour: इंग्लैंड का घरेलू सीजन शुरू हो चुका है। इंग्लैंड की टीम इस सीजन में कई टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड की टीम को इस सीजन में टीम इंडिया की मेजबानी भी करनी है। इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इंग्लैंड और भारत (ENG VS IND) के बीच यह टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी।

बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के इस खिलाड़ी को कमान सौंपी गई है। तो आइए जानते हैं इंग्लैंड टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है और किसे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

शाई होप को बनाया गया इंग्लैंड टी20 सीरीज में कप्तान

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह टी20 सीरीज 6 से 10 जून के बीच खेली जाएगी।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए शाई होप (Shai Hope) को कप्तान बनाया गया है। होप को व्हाइट बॉल फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है। होप वेस्टइंडीज के लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जिसके चलते उन्हें कप्तानी सौंपी गई है।

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में हुई दिग्गज की एंट्री, इंग्लैंड में भारतीय टीम के लिए निभाएगा अहम जिम्मेदारी

रोवमैन पॉवेल से छीनी गई कप्तानी

होप (Shai Hope) को इस सीरीज से ही कप्तान बनाया गया है। क्योंकि रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है। पॉवेल टी20 विश्व कप में भी कप्तान थे लेकिन वेस्टइंडीज की टीम सुपर 8 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम

शाई होप (कप्तान), जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग (उप कप्तान), एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड

यह भी पढ़े: इंग्लैंड दौरे के शुरूआती मुकाबले से शुभमन गिल बाहर, तो BCCI ने स्टार बल्लेबाज को बतौर रिप्लेसमेंट किया शामिल

पूरे लेख को पढ़ें

क्रिकेट की हर खबर हिंदी में पढ़ते रहें। ताज़ा अपडेट, विश्लेषण और विशेषज्ञ राय के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।

पूरा लेख पढ़ें
ब्रेकिंग

Breaking News Today

Prem Kant Jha

मेरा नाम प्रेम कांत झा है. मैं पीछे 4 वर्षों से खेल पत्रकारिकता के फील्ड से जुड़ा हुआ है. मेरे द्वारा लिखे गए कुछ स्टोरी ने हाल के समय में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी सारा ट्रैफिक हासिल किया है. ऐसे में अब मैं icccricketschedule के साथ बतौर राइटर और कंटेंट मैनेजर अपने करियर को आगे बढ़ा रहा हूँ. अगर आप मुझसे कांटेक्ट करना चाहते है तो आप jhaa8954@gmail.com पर मेल पर सकते है.