Home क्रिकेट IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम...

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, रोहित के जगह इस खिलाड़ी को मिली कमान

1179

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 विश्व कप से पहले अपने घर में तैयारियों में लगी हुई है। जहां ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के खत्म होने के बाद दोनों ही देशों के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होने जा रही है। जिसके लिए रविवार को भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान कर दिया है।

TEAM INDIA
TEAM INDIA(Source_Hindustan Times)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

प्रोटीयाज टीम के खिलाफ होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के तमाम प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है और वहीं इस वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से नई टीम का ऐलान किया है। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं युवा स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को उनका डिप्टी बनाया गया है।

6 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची और तीसरा और अंतिम वनडे मैच 11 अक्टूबर को रांची में खेला जाएगा।

शिखर धवन को मिली कप्तानी, प्रमुख पूरी टीम को आराम

ऑस्ट्रेलिया में इसी महीनें से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप के महाकुंभ को देखते हुए चयनकर्ताओं ने इस इवेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों को दूर रखा है, जिससे वो विश्व कप में पूरी तरह से तरोताजा होकर खेलने उतर सकते हैं। भारत को टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करनी है।

ऐसे में टीम की कप्तानी जहां शिखर धवन को दी गई है, जो इससे पहले भी कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सीरीज जीत दिला चुके हैं। धवन के अलावा टीम में आईपीएल में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले कई स्टार युवा खिलाड़ियों के नाम हैं।

जिसमें संजू सैमसन के अलावा ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है, वहीं राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी मौका मिला है। साथ ही कुलदीप यादव और ऋतुराज गायकवड़ के अलावा इन दिनों शानदार लय में चल रहे रजत पाटिदार को जगह दी गई है।

इस तरह से है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, रजत पाटीदार, मुकेश कुमार