Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश के खिलाफ होगी.
बांग्लादेश मुकाबले में खेलने से पहले टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें बढ़ गई है क्योंकि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के तथाकथित दुश्मन की सालों बाद टीम में वापसी हो गई है.
लॉकी फर्ग्युसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर काइल जेमीसन की हुई एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण का पहला मुकाबला पकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK VS NZ) के बीच में खेला जाएगा लेकिन मुकाबला शुरू होने एक दिन पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) अपनी इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. जिसके बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वॉड में काइल जेमीसन को शामिल किया है.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: चैंपियंस ट्रॉफी से खुद को ड्रॉप करेंगे रोहित शर्मा! शुभमन नहीं इस दिग्गज को मिल सकती है कप्तानी
विराट कोहली के दुश्मन माने जाते है काइल जेमीसन
काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) की बात करें तो साल 2020 में हुए न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने विराट कोहली समेत भारतीय स्टार बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. जिसके बाद अब काइल जेमीसन की एंट्री से टीम इंडिया के दल में एक ख़ामोशी- सी छा गई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस संस्करण में टीम इंडिया (Team India) को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2 मार्च को खेलना है.
ODI में कुछ ऐसा है काइल जेमीसन का प्रदर्शन
काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) ने वनडे क्रिकेट में अब तक केवल 12 मुकाबले खेले है. इन 12 मुकाबलो में काइल जेमीसन ने 14 विकेट झटके है. काइल जेमीसन न सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए कंट्रीब्यूट कर सकते है. जिस कारण से काइल जेमीसन के टीम स्क्वॉड में एंट्री से न्यूजीलैंड की टीम स्क्वॉड और मजबूत नजर आ रही है.