Team India: श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया अपना पहला टी20 मुक़ाबला सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में 27 जुलाई को खेलेगी. 27 जुलाई से शुरू हो रहे है श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए सिलेक्शन कमेटी ने 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच प्लेइंग 11 में एक नए कॉम्बिनेशन के साथ खेलते हुए नज़र आ सकते है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपने तथाकथित चहेते खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में खास रोल निभाने का मौका प्रदान कर सकते है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बीते कुछ समय पहले तक वाइट बॉल फॉर्मेट में टीम के अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा था लेकिन हाल ही में हुई अपडेट के अनुसार अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हार्दिक पांड्या खेलते हुए नज़र आएंगे. हार्दिक पांड्या अब टीम इंडिया के उप- कप्तान भी नहीं रहे है. ऐसे में अब यह पहला मौका होगा जब किसी इंटरनेशनल मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में खेलते हुए नज़र आएँगे.
प्लेइंग 11 में इन 3 ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) श्रीलंका दौरे पर होने वाले पहले टी20 मैच के प्लेइंग 11 में ऑलराउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या को मौका दे सकते है. अगर ऐसा होता है इससे टीम इंडिया के पास गेंदबाज़ी करते दौरान गेंदबाज़ो के विकल्प बढ़ जाएंगे.
श्रीलंका दौरे के पहले टी20 मैच की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज