Home क्रिकेट IND VS BAN: कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग...

IND VS BAN: कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, बुमराह- सिराज बाहर, तो कुलदीप-अक्षर की एंट्री

178

Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. चेन्नई के मैदान पर हुए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 280 रनों से जीत अर्जित की.

Team India

चेन्नई के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच के बाद कानपुर के मैदान पर होने वाले मुकाबले के लिए भी सलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया लेकिन अब मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान कानपुर टेस्ट मैच के लिए बुमराह और सिराज को बाहर कर सकते है वहीं कुलदीप यादव समेत अक्षर पटेल की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है.

कानपुर टेस्ट से बाहर होंगे बुमराह- सिराज

Team India

टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. कानपुर के मैदान पर होने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के प्लेइंग 11 में से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को रेस्ट प्रदान कर सकते है.

कुलदीप और अक्षर की होगी प्लेइंग 11 में एंट्री

27 सितंबर से शुरू होने वाले कानपुर टेस्ट में काली मिट्टी की पिच मिलने वाली है. जिस कारण से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा के साथ- साथ अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ईरानी कप के लिए अगरकर ने किया रेस्ट ऑफ इंडिया का ऐलान! अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान, ईशान-हर्षित-सुदर्शन समेत 15 खिलाड़ियों को मौका

सरफराज, जुरेल और यश दयाल नही होंगे कानपुर टेस्ट का हिस्सा

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सलेक्शन कमेटी ने रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के स्क्वॉड में ध्रुव जुरेल और यश दयाल को मौका दिया है वहीं मुंबई की टीम ने सरफराज खान को ईरानी कप के लिए टीम स्क्वॉड में चुना है. ऐसे में खबर यह है कि यह तीनों युवा खिलाड़ी कानपुर में टीम स्क्वॉड के साथ न जुड़कर लखनऊ में रेस्ट ऑफ इंडिया (ROI) के लिए मुकाबला खेलते हुए नजर आएंगे.

कानपुर टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और आकाश दीप

यह भी पढ़े: IND VS BAN: कानपुर टेस्ट की प्लेइंग 11 हुई लीक, RCB के 3 खिलाड़ी बाहर, तो DC के 3 खिलाड़ियों की एंट्री