Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। इसी रोमांच के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ पर खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर हर किसी को चौंका दिया।

R Ashwin Test
भारतीय क्रिकेट टीम

आर अश्विन ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

जी हां…. भारत के महान स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने के कुछ देर बाद अपने 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया। उन्होंने इस मैच के बाद तीनों ही फॉर्मेट से अलविदा कहने का फैसला कर फैंस को निराश कर दिया। उनके इस फैसले से पूरा भारतीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट भी हैरान है।

मैच के 5वें दिन के दौरान ही दे दिए थे संकेत

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले करीब डेढ़ दशक से स्पिन गेंदबाजी यूनिट का जिम्मा संभाल रहे आर अश्विन के संन्यास की आहट किसी को नहीं थी। जहां पर 5वें दिन के खेल के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी तो अश्विन के अलावा इस फैसले को लेकर किसी को कुछ खबर नहीं थी। इसके बाद टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी तो पैवेलियन में बैठे आर अश्विन को अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को गले लगाते हुए देखा गया। उसके बाद से ही उनके संन्यास के संकेत मिलने लगे। आखिर में मैच खत्म होने के बाद इस दिग्गज ने टीम इंडिया का साथ छोड़ दिया।

भारत के लिए शानदार रहा इंटरनेशनल करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आर अश्विन का करियर अभूतपूर्व रहा है। उन्होंने टीम के लिए 2010 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के साथ अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में अपना सफर शुरू कर दिया। वो भारत के लिए लंबे समय तक खेलते रहे। जहां लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में भले ही उनका करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा, लेकिन टेस्ट में उन्होंने 106 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 537 विकेट झटके। इसके अलावा 116 वनडे मैच में 156 विकेट और 65 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अश्विन के नाम 72 विकेट रहे। अब ये दिग्गज खिलाड़ी भारत के लिए खेलता हुआ नजर नहीं आएगा।