Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान हो गया है. जिसमें BCCI ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी है. सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) के लिए बतौर कप्तान यह पहला मौका जब सूर्या किसी मल्टी नेशन इवेंट में टीम इंडिया के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभाएंगे.
इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करने वाले स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने से पहले अपने पद से इस्तीफा देना का फैसला कर लिया है.
अजिंक्य रहाणे ने दिया इस्तीफा
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के अगले सीजन के शुरू होने से पहले अपने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद अब अजिंक्य रहाणे आगामी घरेलू सीजन में मुंबई की टीम के लिए बतौर बल्लेबाज ही खेलते हुए नजर आएँगे और उनकी जगह पर टीम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को बतौर कप्तान नियुक्त कर सकती है.
यह भी पढ़े: शुभमन (कप्तान), यशस्वी, ऋषभ, केएल, कुलदीप… श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2020-21 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2020-21) में जीत अर्जित की थी. उन्हें साल 2023 में विंडीज दौरे के बाद से टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में अब यह तय माना जा रहा है कि अजिंक्य रहाणे अब कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए दुबारा नहीं खेल पाएंगे.
IPL में भी छूट सकती है रहाणे की कप्तानी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई थी लेकिन उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 (IPL 2026) के सीजन से पहले उनसे कप्तानी छिनकर किसी अन्य खिलाड़ी को भी प्रदान कर सकती है.
यह भी पढ़े: ब्रेकिंग: रोहित के बाद गिल नहीं, ये स्टार बल्लेबाज बनेगा टीम इंडिया का नया ODI कप्तान