Team India:  भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। इसी रेस के चक्कर में टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी पिछले काफी समय से टीम से दूर है। पिछले 8 महीनों से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाले टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी का इंग्लिश सरजमीं पर जबरदस्त जलवा देखने को मिला। इस खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया है कि अब टीम इंडिया के सेलेक्टर्स तक उन्हें टीम में लेने का विचार करने को मजबूर हो सकते हैं।

Team India
Yuzvendra Chahal

इंग्लैंड की धरती पर युजवेन्द्र चहल ने मचायी चहल-पहल

जी हां… टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर के तौर पर जगह बना चुके कलाई के जादूगर स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने जबरदस्त धमाल मचाया है। टीम इंडियाके जबरदस्त स्पिन गेंदबाज रहे युजवेन्द्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए इंग्लैंड की धरती पर वनडे मैच में विकेट का पंजा निकालकर टीम इंडिया की सेलेक्शन कमेटी को अपने बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। चतुर चालाक चहल ने इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप में नॉर्थम्टनशायर के लिए खेलते हुए केंट के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की।

Team India
Yuzvendra Chahal

ये भी पढ़े-Team India: बीसीसीआई ने आखिरकार मान ली गौतम गंभीर की बात, गंभीर के दोस्त को मिली टीम इंडिया में बड़ी जिम्मेदारी

नॉर्थम्टनशायर के लिए खेलते हुए 10 ओवर में 14 रन खर्च कर झटके 5 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम में जनवरी 2024 में अपना अंतिम मैच खेलने बाद से ही युजवेन्द्र चहल को प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिल पा रहा था। श्रीलंका के दौरे पर स्क्वॉड से पूरी तरह से नजरअंदाज किए जाने के बाद युजवेन्द्रर् चहल इंग्लैंड की तरफ रवाना हो गए जहां उन्हें नॉर्तम्टनशायर की टीम के साथ करार किया गया। इंग्लैंड के वनडे फॉर्मेट के टूर्नामेंट वनडे कप में अपने डेब्यू मैच में ही युजवेन्द्र चहल ने कातिलाना गेंदबाजी की, जिन्होंने केंट के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 10 ओवर में सिर्फ 14 रन खर्च कर 5 विकेट झटके। उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के बूते इस मैच में नॉर्थम्टनशायर ने केंट को सिर्फ 82 रन के स्कोर पर आउट कर दिया और 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर धमाकेदार जीत दर्ज की।

युजवेन्द्र चहल के काउंटी टीम से जुड़ने को लेकर खुश है नॉर्थम्टनशायर क्लब

युजवेन्द्र चहल के साथ इंग्लिश काउंटी टीम नॉर्थम्टनशायर क्लब ने काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के बचे मैचों के लिए करार किया। युजवेन्द्र चहल ने अपने डेब्यू मैच में ही खतरनाक गेंदबाजी से अपनी टीम को खुश कर दिया। चहल के टीम से जुड़ने से पहले नॉर्थम्टनशायर ने एक बयान जारी कर कहा था कि, “चहल केंट में होने वाले लास्ट वनडे कप मुकाबले और काउंटी चैम्पियनशिप के बचे हुए 5 मैचों के लिए क्लब से जुड़ेंगे। वो 14 अगस्त से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इस दौरान वो रेड बल क्रिकेट में भी नजर आएंगे। चहल आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वो अपने हाथ बहुत सारा अनुभव लेकर आएंगे। हम उनके साथ वर्क करने को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं।“