Home क्रिकेट Team India: टीम इंडिया में जल्द होने वाली है इस दिग्गज तेज...

Team India: टीम इंडिया में जल्द होने वाली है इस दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी, पिछले 9 महीनों से है मैदान से दूर

220

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अब एक बार फिर से अपने घरेलू सीजन की तरफ लौट रही है। हाल ही में भारत ने श्रीलंका दौरा किया, जहां टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज में तो जीत मिली, लेकिन इसके बाद दोनों ही टीमों के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका के दौरे को खत्म करने के बाद भारतीय टीम एक ब्रेक पर है, जहां टीम इंडिया को 42 दिन का ब्रेक मिला है जिसके बाद वो फिर से क्रिकेट के मैदान में घरेलू सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं।

Team India
Team India

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की होने वाली है वापसी

भारत के घरेलू सीजन की शुरुआत होते ही टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज की वापसी होने वाली है। जी हां… भारतीय टीम के एक खतरनाक तेज गेंदबाज फिर से मैदान में लौट रहे हैं, जो पिछले करीब 9 महीनों से क्रिकेट से पूरी तरह से दूर थे। यहां हम भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की बात कर रहे हैं। शमी अब जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही मोहम्मद शमी टखने की चोट से परेशान थे और उन्होंने अपना इलाज कराने के बाद आराम कर रहे थे और जल्द ही वापसी करने जा रहे हैं।

Team India
Mohammed Shami

ये भी पढ़े-Team India: क्या जसप्रीत बुमराह से छिन जाएगी टेस्ट की उपकप्तानी, इस युवा खिलाड़ी को बनाया जा सकता है उपकप्तान

मोहम्मद शमी ने शुरू की प्रैक्टिस, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में हो सकती है वापसी

मोहम्मद शमी भारतीय टीम के स्ट्राइक गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने सालों से टीम इंडिया की इस जिम्मेदारी को संभाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मोहम्मद शमी अपने टखने की चोट से लगभग उबर चुके हैं और वो जल्द ही मैदान में उतर जाएंगे। सेलेक्टर्स की नजरें लगातार मोहम्मद शमी पर है और उन्हें मोहम्मद शमी के 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी की उम्मीद है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि शमी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है और वो अब भारत के घरेलू सीजन में होने वाली दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। भारत के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने शमी की फिटनेस पर कहा कि, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरू कर दी है, वो अच्छा संकेत है। 19 सितंबर को बांग्लादेश से पहला टेस्ट है और उनकी वापसी कराना लक्ष्य है।

मोहम्मद शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेला कोई मैच

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में अंतिम बार क्रिकेट खेला। 19 नवंबर 2023 को खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के बाद मोहम्मद शमी कभी भी मैदान में नहीं उतरे थे। लेकिन अब उन्होंने वापसी के लिए गेंदबाजी शुरू कर दी है। वो करीब 9 महीनें मैदान से दूर रहे और अब वो अपनी टखने की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी की थी।